यहाँ शव को मंदबुद्धि बच्चा नोंच- नोंच कर खाता रहा, दुर्गंध पर मौत का राज खुला
On
पलामू में दिल- दहला देने वाली घटना
स्टेट ब्यूरो: प्रदेश के पलामू जिले में शनिवार को एक दिल दहला देने वाले वाक्यात का खुलासा हुआ, इस बाबत कथित तौर पर एक मंदबुद्धि बच्चा अपने पिता के शव को नोंच- नोंच कर खाता रहा। शव से आ रही दुर्गंध के बाद आसपास के लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो उनके होश उड़ गये। देखा कि सुरेश मोची फांसी पर झूल रहा था और उसका बेटे के मुंह में पिता का सड़ा मांस। लोगों का कहना है कि मंदबुद्धि लड़का पिता के मांस को नोंच- नोंच कर खा रहा था।
[URIS id=8357]
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये मामला आपसी घरेलु विवाद का है और तंग आकर पांकी थाना अंतर्गत डंडार गांव निवासी सुरेश मोची ने तीन दिन पूर्व ही फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी। उस वक्त सुरेश के साथ उसका बेटा था। बच्चे की मानसिक हालत ठीक नही है व मृत्यु के दिन से ही अपने पिता की लाश के साथ ही कमरे में मौजूद था। सूत्रों के अनुसार 24 दिसंबर, 2018 को सुरेश की पत्नी ने अपने देवर की हत्या कर दी थी व फिर अपनी एक बेटी को लेकर फरार है। इसी कारण सुरेश काफी तनाव के दौर से गुजर रहा था। सुरेश का एक बेटा कहीं नौकरी कर रहा है व दूसरा उसके साथ रह रहा था। लोगों की सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
Edited By: Samridh Jharkhand
