कालाजार उन्मूलन के लक्ष्य को हासिल करने में झारखंड ने किया बेहतर प्रदर्शन, रात्रि चौपाल कारगर

कालाजार उन्मूलन के लक्ष्य को हासिल करने में झारखंड ने किया बेहतर प्रदर्शन, रात्रि चौपाल कारगर

रांची : झारखंड में कालाजार उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य विभाग व विभिन्न सहयोगी संस्थाओं द्वारा व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। कालाजार एक वेक्टर बोर्न डिजिज है, जिससे राज्य के संताल परगना क्षेत्र के चार जिले पाकुड़, दुमका, साहिबगंज और गोड्डा प्रभावित हैं।

वेक्टर बोर्न डिजिज के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह के अनुसार, राज्य के चार जिले में कालाजार के मामले मिलते हैं, जिसमें पाकुड़ जिले में सर्वाधिक केस पाए जाते हैं, हालंांकि वहां भी अब इस बीमारी पर काफी नियंत्रण पाया जा चुका है और सिर्फ लिट्टीपाड़ा प्रखंड में प्रति दस हजार पर एक केस अभी भी मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि कालाजार उन्मूलन के लिए पाकुड़ जिला प्रशासन ने एक अच्छी पहल की है कि कोई भी रूरल मेडिकल प्राइक्सिनर एक सप्ताह से अधिक बुखार वाले मरीजों को हर हाल में अस्प्ताल में इलाज के लिए रेफर करेगा या इसकी सूचना देगा। उन्होंने कहा कि घरों में बालू मक्खी न पनपे इसके लिए साल में दो बार स्प्रे कराया जाता है। साथ ही बुखार वाले लोगों की जांच के लिए अभियान चलाया जाता है, जिसमें न सिर्फ कालाजार, बल्कि मलेरिया आदि के मरीज भी पहचान में आते हैं।

वहीं, पाकुड़ में वेक्टर बोर्न डिजिज के नोडल ऑफिसर के रूप में तैनात डॉ अमित ने कहा कि हमलोग लगातार जिले में कालाजार को लेकर रात्रि चौपाल चला रहे हैं, जिससे लोगों में इस बीमारी को लेकर जागरूकता आ रही है। साथ ही तीन से चार बार कालाजार मरीजों की पहचान के लिए एक्टिव सर्च अभियान भी चलाया जाता है, जिसका परिणाम है कि पाकुड़, पाकुड़िया, महेशपुर जैेस प्रखंडों में मामले में कमी आयी है।

यह भी पढ़ें Koderma news: सड़क दुर्घटना में झुमरीतिलैया की एक छात्रा की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

स्वास्थ्य कर्मियों के अनुसार, वीडियो दिखाने से ग्रामीणों पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ता है और वे आसानी से इस बीमारी के बारे में समझ पाते हैं। कालाजार उन्मूलन के लिए समुदाय के प्रमुख लोगों का भी सहयोग लिया जाता है और उनके माध्यम से ग्रामीणों तक इससे जुड़ी बातें पहुंचाने की कोशिश की जाती है।

यह भी पढ़ें Ranchi news: "राष्ट्रीय MDA कार्यक्रम 2025" के सफलता हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक, कुष्ठ रोग के प्रति लोगो को जागरूक करने का निर्देश

पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के जोवोडीह के परगनैत धुतार किस्कू के अनुसार, कालाजार उन्मूलन के लिए लगातार चलाये जा रहे अभियान से लोगों में जागरूकता आयी है। वे कहते हैं कि हमारे क्षेत्र में शिक्षा की कमी है और इस वजह से लोग कम जागरूक हैं, लेकिन रात्रि चौपाल और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लगातार क्षेत्र भ्रमण से अब लोग इस बीमारी को समझने लगे हैं। उन्होंने बताया कि स्प्रे करवाने से भी बीमारी का खतरा कम हुआ है।

यह भी पढ़ें विद्यार्थीयो का इस तरह के प्रतियोगिता से सर्वांगीण विकास होता है: डॉ ब्रजेश कुमार

वहीं, लिट्टीपाड़ा पंचायत के हेटबंधा गांव की सहिया सहजोनी सोरेन का कहना है कि इस बार कालाजार को लेकर काफी अच्छे से काम हुआ है जिससे लोगों में काफी जागरूकता आयी है। उनके पति विश्वनाथ टुडू का कहना है कि सर्वे के लिए आने वाली टीम को वे मदद करते हैं और उनके साथ क्षेत्र के भ्रमण पर भी जाते हैं। वे कहते हैं कि किसी वजह से जब उनकी पत्नी सक्रिय रूप से काम नहीं कर पाती है तो वे उस भूमिका का निर्वहन करते हैं ताकि उनके क्षेत्र से यह बीमारी पूरी तरह खत्म हो जाए।

मालूम हो कि भारत सरकार ने वर्ष 2023 को कालाजार उन्मूलन वर्ष के रूप में चिह्नित किया है। वर्तमान में देश में कालाजार के 90 प्रतिशत से अधिक मामले बिहार और झारखंड में चिह्नित किए जाते हैं। पश्चिम बंगाल ने वर्ष 2017 और उत्तरप्रदेश ने वर्ष 2019 में कालाजार उन्मूलन के अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया। कालाजार की बीमारी बालू मक्खी के काटने से होने वाले संक्रमण से होती है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी इस साल की शुरुआत में इस बीमारी को लेकर की गयी एक समीक्षा बैठक में कहा था कि देश में झारखंड के पाकुड़ जिले का लिट्टीपाड़ा ही एक ऐसा ब्लॉक है जहां अभी भी प्रति 10 हजार की आबादी पर 1.23 मामले कालाजार के मिल रहे हैं। वर्ष 2017 में जहां देश में कालाजार के 44, 533 मामले चिह्नित किए गए थे, वहीं वर्ष 2022 में इस बीमारी के मात्र 834 मामले देख गए। यानी इसमें 98.7 प्रतिशत की गिरावट आयी।

Edited By: Samridh Jharkhand

Latest News

IAS पूजा सिंघल का निलंबन खत्म, कार्मिक विभाग में योगदान देने का निर्देश IAS पूजा सिंघल का निलंबन खत्म, कार्मिक विभाग में योगदान देने का निर्देश
Ranchi news: "राष्ट्रीय MDA कार्यक्रम 2025" के सफलता हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक, कुष्ठ रोग के प्रति लोगो को जागरूक करने का निर्देश
Ranchi news: पढ़ाई के लिए घर में मिली डांट तो नाराज होकर निकल गई, धुर्वा डैम में मिली लाश
Ranchi news: सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, इन प्रस्ताओं पर लगी मुहर
Palamu news: डायन कुप्रथा और सामाजिक अंधविश्वास के खिलाफ जागरूकता अभियान
Palamu news: महिला सशक्तिकरण और बालिका प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 
Dhanbad news: SJAS सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में विधायक श्रीयसी सिंह का आगमन
Koderma news: सड़क दुर्घटना में झुमरीतिलैया की एक छात्रा की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
Ranchi news: रांची के दबंग पुलिस अधिकारी जानकी राम का निधन
विद्यार्थीयो का इस तरह के प्रतियोगिता से सर्वांगीण विकास होता है: डॉ ब्रजेश कुमार
Ranchi news: जमीन संबंधित विवाद पर अंकुश लगाने के लिए मंत्री दीपक बिरुआ का एक्शन प्लान तैयार, दिए ये निर्देश
हेमंत सरकार ने कोरोना आपदा मे लूट का अवसर ढूँढा: अमित मंडल