कालाजार व फाइलेरिया को लेकर कुंजबोना में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
On

पाकुड़ : पाकुड़ जिला प्रशासन एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, लिट्टीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के कुंजबोना पंचायत में कालाजार व फाइलेरिया को लेकर रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इस रात्रि चौपाल में पीसीआइ एवं सीएचसी लिट्टीपाड़ां द्वारा उपस्थित ग्रामीणों के बीच कालाजार व फाइलेरिया को लेकर जागरूकता लाने के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयीं। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को लघु फिल्म दिखायी गयी ताकि वे इस बीमारी के खतरे को समझ सकें और इससे बचाव को उपायों को अपनायें।
झारखंड के पाकुड़ जिले में कालाजार उन्मूलन हेतु अभियान चलाया जा रहा है। ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाता है और उन्हें हिंदी व संताली भाषा में वीडियो दिखायी जाती है, ताकि वे इस बीमारी, इसके खतरों और इसके उन्मूलन के महत्व को समझ सकें।#kalaazar pic.twitter.com/tN2U6SKQqc— Samridh Jharkhand (@samridhnews) June 20, 2023
Edited By: Samridh Jharkhand