आदिवासियों का शोषण बंद करे हिंडाल्को: नेहा महतो 

नेहा महतो बोलीं, बॉक्साइट यहां तो फैक्ट्री भी यहीं लगनी चाहिए

आदिवासियों का शोषण बंद करे हिंडाल्को: नेहा महतो 
पदयात्रा में शामिल नेहा महतो एवं नीरू शांति भगत व अन्य समर्थक.

नेहा महतो ने कहा, लोहरदगा जिले के चारों ओर प्रचुर मात्रा में बॉक्साइट हैं और यहां से बॉक्साइट बाहर ले जाया जाता है. अगर बॉक्साइट आधारित फैक्ट्री यहां लगाई जाती तो यहां का विकास होता. यहां के लोग पलायन को मजबूर नहीं होते.

लोहरदगा: किस्को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों आज में पदयात्रा के दौरान आजसू पार्टी केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो की धर्मपत्नी नेहा महतो ने कहा कि यहां आने के बाद यह पता लगा कि लोहरदगा जिले के चारों ओर प्रचुर मात्रा में बॉक्साइट हैं और यहां से बॉक्साइट बाहर ले जाया जाता है. अगर बॉक्साइट आधारित फैक्ट्री यहां लगाई जाती तो यहां का विकास होता. यहां के लोग पलायन को मजबूर नहीं होते. आज लोहरदगा जिला के लगभग सभी गांव से लोग रोजगार के लिए पलायन कर दूसरे राज्य की ओर मुखातिब हो रहे हैं. 

70 सालों से जो लोग राज कर रहे हैं. आज भी बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. उन्हें यह सब नहीं दिखता कि गांव का गांव रोजगार के अभाव में पलायन कर रहे हैं. अगर वह चाहते तो आज रोजगार की व्यवस्था इस जिले में कर सकते थे, लेकिन उन्हें सिर्फ अपनी तिजोरी भरने से मतलब है. जनता का दुख दर्द से उन्हें कोई लेना देना नहीं. जनता पिछले 60 सालों से इन्हें मौका पर मौका दे रही है पर यह सिर्फ जनता को ठगते आ रहे हैं और आज फिर ठगने का कार्य में यह लगे हुए हैं. पहले तो स्थानीय विधायक बनकर ठगे अब बाहरी को लाकर विधायक बनकर ठगने के साथ-साथ लूटने का भी कार्य किया जा रहा है. 

पदयात्रा के दौरान एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत ने कहा कि इन गांवों के बारे में विशेष कर किस्को प्रखंड के पाखर से लेकर किसको तक और पाखर से लेकर रिचूघुटा तक एक अलग सोच रखने वाले आंदोलनकारी पूर्व विधायक मेरे पति स्वर्गीय कमल किशोर भगत ने कुछ बड़ा करने का सपना देखा था और उसे प्लानिंग के तहत चल भी रहे परंतु पहले 5 साल में उन्होंने क्षेत्र को देखा समझा उसको लेकर राज्य के बड़े-बड़े अधिकारियों मंत्रियों से बातचीत की और प्लानिंग की और काम शुरू करने के बारे में सोच ही रहे थे कि तब तक चुनाव आ गया और दूसरे कार्यकाल जीतने के बावजूद विरोधियों ने षड्यंत्र के तहत उन्हें जेल भेज दिया गया. जिससे वह जो काम सोचे थे, वह काम पूरा ना हो सका. उन कार्यों को मैं पूरा करना चाहती हूं. बस आपका आशीर्वाद चाहिए आपकी बहू आपके घर को सजायेगी, संवारेगी. 

इस मौके पर आजसू के किस्को प्रखंड अध्यक्ष शनिचरवा किसान ने कहा कि हिंडाल्को आदिवासियों के जमीन पर टिका है. उसका सारा कार्य आदिवासियों के जमीन पर होता है और यह आदिवासियों का ही शोषण करता है. आज तक आदिवासियों के जमीन गलत ढंग से उपयोग किया और उसके लिए सही मुआवजा तक नहीं दिया. दूसरी कंपनी होती तो यहां समुचित विकास करती. अस्पताल ,पार्क,बिजली ,पानी शिक्षा के व्यवस्था करती परंतु यह कंपनी सिर्फ झुनझुना थमाने का काम की है. आज तक इस क्षेत्र के बारे में सोचने का भी काम नहीं किया. यह कंपनी अपने मनोरंजन के लिए बगडू में एक पार्क बनाई. बगरू आदिवासियों की जमीन पर है और उस पार्क में भी आदिवासियों मूल निवासियों की एंट्री तक नहीं है. वहां वीआईपी लोगों के एंट्री मिलती है और उन वीआईपी लोगों को हिंडाल्को कंपनी पार्टी भी देती है. जबकि जिसके जमीन पर यह है उनको दूतकारने का काम करती है. यह कंपनी सिर्फ और सिर्फ लूटने का कार्य कर रही है और इसका सहयोग स्थानीय सांसद विधायक करते आ रहे हैं. हम उन्हें सिर्फ वोट देना जानते हैं. वह हमारे वोट से राजा बनकर घूम रही है. हमारे दुख दर्द कि उन्हें कोई चिंता नहीं है. 

यह भी पढ़ें Koderma News: नीरा यादव ने चलाया जनसंपर्क अभियान, भाजपा के समर्थन में मांगे वोट

आज के पदयात्रा में केंद्रीय महासचिव अंजू देवी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष शाहिद अंसारी, राजू गुप्ता, अनीता साहू, विलियम कुजूर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे एवं विभिन्न गांव से सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उनके साथ कदम से कदम मिलते हुए चल रहे थे. हर तरफ से एक स्वर में यही आवाज आ रही थी, इस बार एनडीए की सरकार, नीरू शांति भगत को जीतकर विधानसभा भेजनाहै. 

यह भी पढ़ें Jamshedpur News: चुनाव प्रचार में किया जा रहा अपराधियों का उपयोग, सरयू राय के चुनाव अभिकर्ता ने आरओ से की शिकायत 

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Khunti  News: PLFI की बढ़ी सक्रियता, लगाया वोट बहिष्कार का बैनर Khunti News: PLFI की बढ़ी सक्रियता, लगाया वोट बहिष्कार का बैनर
अमित शाह 9 नवंबर को आयेंगे झारखंड, जमशेदपुर में करेंगे रोड शो 
पंचतत्व में विलीन हुईं बिहार कोकिला शारदा सिन्हा, राजकीय सम्मान के साथ दी गयी विदाई
अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य आज, 75 घाट सज कर तैयार 
07 नवंबर राशिफल: मेष से लेकर मीन तक का कैसा होगा आज का दिन, जानें
Bokaro News: 1115 मतदानकर्मी एवं जवानों ने डाला वोट, पोस्टल बैलेट का किया उपयोग
Latehar News: इचाक जंगल से पुलिस को जिंदा कारतूस बरामद
राहुल गांधी का झारखंड दौरा 8 नवंबर को, सिमडेगा और लोहरदगा में करेंगे जनसभा
Jamshedpur News: सरयू राय ने छठ घाटों का किया मुआयना, दिए कई निर्देश
400 वादे करने वाली सरकार इस बार सात वादे पर सिमट गई: सुदेश महतो
एक तरफ गंगा आरती तो दूसरी तरफ हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ करते हैं हेल्थ मिनिस्टर: अभय सिंह
Koderma News: नीरा यादव ने चलाया जनसंपर्क अभियान, भाजपा के समर्थन में मांगे वोट