बिना आरक्षण जेपीएससी की नियुक्ति को रद्द करे सरकार
On
लोहरदगा: बिना आरक्षण के छठी जेपीएससी घोषित करके हेमंत सरकार ने झारखंड के अभ्यर्थियों के साथ धोखा किया है। उक्त बातें लोहरदगा के राजनितिक कार्यकर्त्ता आलोक कुमार साहू ने कहा। उन्होंने आगे कहा कि जब रघुवर दास के समय में बिना आरक्षण के जेपीएससी की मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित हुई थी, तब झारखंड के छात्र आन्दोलन करने लगे थे। साथ ही उस समय की प्रमुख विपक्षी झामुमो, जिसे हेमंत सोरेन नेतृत्व कर रहे थे, पूर्व लोहरदगा विधायक सुखदेव भगत के साथ मिलकर सदन के अन्दर व् बाहर प्रदर्शन कर मुख्य परीक्षा को रद्द करने की मांग किए थे।

Edited By: Samridh Jharkhand
