रेलवे ट्रैक से विक्षत हालत में दो शव बरामद, परिजनों को हत्या की आशंका
On
कोडरमा : मंगलवार को कोडरमा (Koderma) के रेवनाडीह गांव के दो व्यक्तियों का शव जयनगर थाना क्षेत्र के हीरोडीह स्थित रेलवे ट्रैक पर बरामद किया गया. शव बुरी तरह से विक्षत (Derange) हालत में पाया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जांच के लिए जुट गई.

जबकि परिजनों को यह घटना हादसे की ना होकर हत्या की लगती है. आशंकित मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है. परिजनों के अनुसार शव को हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है. जल्द ही जांच के बाद मेल की पुष्टि हो पाएगी.
Edited By: Samridh Jharkhand
