Koderma News: दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न
नियम तोड़ने वालों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई
जयनगर प्रखंड में शारदीय नवरात्रि दुर्गा पूजा को लेकर थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में पूजा के दौरान शांति, सौहार्द एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ गौतम कुमार व संचालन शिवशंकर बर्णवाल ने किया।
कोडरमा: जयनगर प्रखंड में शारदीय नवरात्रि दुर्गा पूजा को लेकर थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में पूजा के दौरान शांति, सौहार्द एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ गौतम कुमार व संचालन शिवशंकर बर्णवाल ने किया। माइका इंस्पेक्टर सुजीत कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा आस्था और विश्वास का पर्व है। इसे शांति और भाईचारे के साथ मनाना हर नागरिकों की जिम्मेदारी है। उन्होंने पूजा समितियों से अपील की कि विधि-व्यवस्था और प्रशासनिक निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें। सीओ सारांश जैन ने लोगों से कहा कि किसी भी अफवाह या विवाद की स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचना दें।

बैठक में वक्ताओं ने प्रशासन से मांग किया कि क्षेत्र में अवैध रूप से बिक रही अवैध महुआ शराब, मनचलों पर पुलिस की पैनी नजर सहित रात्रि में पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की। मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष इस्लाम अंसारी, उप प्रमुख राजनारायण सिंह, सुरेंद्र भाई मोदी, अरमान खान, पंसस अशोक सिंह, बाबु खान, दीपक सिंह, सुभाष चन्द्र यादव, एसआई प्रतीत टोपनो मौजूद थे।
