Koderma News: जदयू जिला महासचिव रीतलाल नाराज, पद और सदस्यता से दिया इस्तीफा
रीतलाल प्रसाद सिंह बोले, अब जदयू से कोई नाता नहीं
By: Subodh Kumar
On
रीतलाल प्रसाद सिंह ने कहा, जदयू का राजनीतिक रवैया और निर्णय से कार्यकर्ता में भारी रोष है. झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू के कार्यकर्ताओं की घोर उपेक्षा की गई है.
कोडरमा: जनता दल यूनाइटेड के कोडरमा जिला महासचिव रीतलाल प्रसाद सिंह ने पार्टी के पद और सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. रीतलाल प्रसाद सिंह ने जिलाध्यक्ष कृष्णा सिंह घटवार को अपना इस्तीफा भेज दिया है. जानकारी के अनुसार रीतलाल प्रसाद सिंह झारखण्ड चुनाव को लेकर पार्टी के निर्णय से नाराज़ है. उन्होंने कहा कि जदयू का राजनीतिक रवैया और निर्णय से कार्यकर्ता में भारी रोष है. झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू के कार्यकर्ताओं की घोर उपेक्षा की गई है.
उन्होंने कहा कि उनका अब जदयू से कोई नाता नही और भविष्य की राजनीति कार्यकर्ताओ के साथ विचार कर लिया जाएगा. रीतलाल ने अखिल जनसमृद्धि पार्टी से कोडरमा विधानसभा से 25 अक्टूबर को अपना नामांकन कराया है. इधर जदयू जिलाध्यक्ष कृष्णा सिंह घटवार ने बताया कि इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है. साथ ही प्रदेश नेतृत्व को सूचना दे दी गयी है. उन्होंने कहा कि चुनाव में कार्यकर्ताओं की इच्छा उम्मीदवार बनने की होती है, लेकिन सीट शेयरिंग और प्रत्याशी चुनने का अधिकार संसदीय बोर्ड और केंद्रीय नेतृत्व के हाथो में होता है.
Edited By: Subodh Kumar