बजरंग दल ने निकाली भव्य शोभा यात्रा
On
डोमचांच (कोडरमा): शिक्षा मंत्री सह कोडरमा के विधायक नीरा यादव और डोमचांच नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार मेहता ने बजरंग दल की शोभा यात्रा रैली को भगवा झंडा दिखाकर रवाना किया। डोमचांच में बजरंग दल ने शुक्रवार को हजारों की संख्या में कार्यकर्ता के साथ भव्य जनसमूह के साथ रैली निकाली, जिसमें बालिकाओ ने भी भाग लिया ।
रैली की शुरुआत चंद्रावती स्मारक उच्च विद्यालय के प्रांगण से की गई जो गिरिडीह रोड, महेशपुर , नवलशाही, पचगांव, फुलवरिया बेहराडीह ,मसनोडीह, नवाडीह , शिव सागर, ढाब रोड, शहीद चौक सहित पूरे नगर का भ्रमण किया रैली में लगभग 15 सौ से अधिक मोटरसाइकिल शामिल रहे। यहां शोभायात्रा के आकर्षक के केंद्र रही।
वहीं सुरक्षा की कमान एसडीएम विजय वर्मा एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद डोमचांच वीडियो में मनीष कुमार इंस्पेक्टर और डोमचांच थाना प्रभारी विनोद कुमार समेत भारी संख्या में सुरक्षा बल के जवान भी मौजूद रहे । इस रैली के दौरान प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रही । वहीं डोमचांच थाना प्रभारी विनोद कुमार ने कहा की कमेटी द्वारा तय मार्ग से चलें ताकि किसी को आने जाने मे कोई समस्या नहीं और लोग अपने सयंम का परिचय दें क्योंकि भगवान श्री राम जी इनके सबसे बड़ा उदाहरण है ।
मौके पर रैली में दल के जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह, हजारीबाग विभाग मंत्री मनोज चंद्रवंशी , जिला मंत्री अजय वर्मा, सह संयोजक अविनाश सिंह, डोमचांच अध्यक्ष रामकुमार मोदी, सह संयोजक राजेश राज, वित्त मंत्री पप्पू साहू, लखन राणा, पंकज मेहता, नवीन, बालचंद कुमार मेहता, रजनीश कुमार ,किरण प्रकाश कुमार , राजीव, अंशुमान, बीरेंद्र कराटे, बीरेंद्र कुमार, राजेन्द्र राज, मुकेश पांडेय, सोनू कुमार, श्यामसुंदर यादव, रोहित, माही, मुरली प्रेमचंद मेहता आदि लोग कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।
Edited By: Samridh Jharkhand
