कोडरमा सीट के लिए बाबूलाल का नामांकन
On
-
महागठबंधन के नेता रहे मौजूद
कोडरमा: लोकसभा सीट से जेवीएम के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है। इस दौरान महागठबंधन की एकजुटता की झलक दिखी। नॉमिनेशन में सूबे के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डा अजय कुमार, रांची के पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय, झाविमो केंद्रीय उपाध्यक्ष डाॅ सबा अहमद व कांग्रेस नेता डाॅ सरफराज अहमद व राजद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा भी शामिल हुये।
इससे पूर्व श्री मरांडी अपने समर्थकों के साथ गिरिडीह समाहरणालय पहुंचे। गौरतलब हो कि कोडरमा लोकसभा सीट काफी हॉट सीट मानी जाती है। दिलचस्प बात ये है कि यहां से जीवनभर आरजेडी की राजनीति करनेवाली अन्नपूर्णा देवी ने पार्टी छोड़कर भाजपा की टिकट पर मैदान-ए-जंग में उतरी हुई हैं। इसके अलावे पिछली बार दूसरे नंबर पर रहे माले के नेता राजकुमार यादव भी चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में यहां मुकाबला त्रिकोणीय दिख रहा है।
नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने पत्रकारों से कहा कि महागठबंधन की एकजुटता दिखाने के लिए ही सभी दल के नेता बाबूलाल जी के नामांकन में शामिल हुए हैं। महागठबंधन का एक ही मकसद, एनडीए के प्रतिद्वंद्वी को पराजित कर कोडरमा में महागठबंधन की जीत तय करना है। जिसमें गठबंधन के सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है।
Edited By: Samridh Jharkhand
