झारखंड : सीएम हेमंत सोरेन ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के नाम से एक सप्ताह के लाॅकडाउन का ऐलान किया
रांची(Ranchi) (Lockdown in Jharkhand) : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार, 20 अप्रैल 2021 को राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के नाम से एक सप्ताह के लाॅकडाउन का ऐलान किया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह कोरोना संक्रमण के चैन को तोड़ने के लिए यह निर्णय नितांत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इसके तहत लाॅकडाउन 22 अप्रैल सुबह छह बजे से 29 अप्रैल सुबह छह बजे तक लागू रहेगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे इस दौरान नियमों का कड़ाई से पालन करें और अत्यावश्यक कार्याें को छोड़ घरों से नहीं निकलें।
राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण की Chain को तोड़ना नितांत आवश्यक है। इसलिए राज्य में ‘स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह’ हेतु निर्णय लिया गया है। यह 22 अप्रैल सुबह 6 बजे से 29 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लागू होगा। आप सभी से अपील है कृपया नियमों का कड़ाई से पालन करें।सर्तक रहें, सुरक्षित रहें। pic.twitter.com/jMBGQ35SU5
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) April 20, 2021
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड एक गरीब राज्य है और हमारी प्राथमिकता जीवन व जीविका दोनों को सुरक्षित रखना है और इस संदर्भ में परसों, 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का सभी को अनुपालन करने का निर्णय लिया है। सोरेन ने कहा कि हम इस स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के माध्यम से कोविड के चैन को तोड़ने में सफल होंगे।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आवश्यक सामग्री की दुकानों को छोड़ कर सभी दुकानें बंद रहेंगी। भारत सरकार, राज्य सरकार व निजी क्षेत्र के चिह्नित कार्यालय को छोड़ कर शेष सभी कार्यालय बंद रहेंगे। कृषि, उद्योग, निर्माण एवं खनन कार्य संचालित हो सकेगा। धार्मिक स्थल खुले रहेंगे, लेकिन श्रद्धालुओं की उपस्थिति पर प्रतिबंध रहेगा। कोई भी व्यक्ति अनुमति प्राप्त कार्याें को छोड़ कर अपने घरों से बाहर नहीं निकलेंगे। पांच से अधिक व्यक्ति का कहीं भी एकत्रित होना वर्जित रहेगा। उन्होंने राज्य वासियों से कोरोना महामारी को प्रदेश व आसपड़ोस से भगाने के लिए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस निर्देश के संबंध में मीडिया व अन्य माध्यम से विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

