Jamshedpur News: धारदार हथियार से बेटे ने की मां की हत्या
अपराधी जब्बर सिंह ने थाने जा कर किया सरेंडर
By: Mohit Sinha
On
जिला स्थित चाकुलिया थाना क्षेत्र के जीरापाड़ा गांव में एक पुत्र ने मां की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार जब्बर सिंह ने अपनी 77 वर्षीय मां सुधा बाला देवी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपित गुरुवार सुबह थाने पहुंचकर अपने अपराध को स्वीकार कर सरेंडर कर दिया।
पूर्वी सिंहभूम: जिला स्थित चाकुलिया थाना क्षेत्र के जीरापाड़ा गांव में एक पुत्र ने मां की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार जब्बर सिंह ने अपनी 77 वर्षीय मां सुधा बाला देवी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपित गुरुवार सुबह थाने पहुंचकर अपने अपराध को स्वीकार कर सरेंडर कर दिया।
घटना बुधवार रात को हुई। मृतका घर में खटिया पर मृत अवस्था में पड़ी मिली, वहीं आरोपित जब्बर सिंह अकेले घर में मौजूद था क्योंकि उसका पुत्र मंगल सिंह अपनी ससुराल गया हुआ था। हत्या की वजह घरेलू विवाद बताया जा रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद मृतका के घर के पास ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस आरोपित जब्बर सिंह से पूछताछ कर रही है और साथ ही उसने धारदार हथियार को कहीं फेंक दिया था, जिसे बरामद करने की कोशिश जारी है। इसके अलावा आरोपित के पुत्र मंगल सिंह से भी पूछताछ की जा रही है ताकि हत्या के कारण और घटनाक्रम की पूरी जानकारी प्राप्त की जा सके।
Edited By: Mohit Sinha
Tags: prosperous Jharkhand Surrender Police Investigation Sharp weapon Domestic Violence Singhbhum Post-mortem jharkhand crime interrogation Chakulia Police Station Jirapada village Jabbar Singh Sudha Bala Devi mother's murder domestic dispute son Mangal Singh confession scene of crime crowd of villagers reason for murder sharp weapon recovered
Mohit Sinha is a writer associated with Samridh Jharkhand. He regularly covers sports, crime, and social issues, with a focus on player statements, local incidents, and public interest stories. His writing reflects clarity, accuracy, and responsible journalism.
