जंगली हाथियों का आंतक जारी, हो रही है लगातार मौत
गिरिडीह: राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में जंगली हाथियों का आतंक बढ़ गया है. जिसके कारण लगातार इंसान और हाथी आमने-सामने आ रहें है. और राज्य अलग-अलग हिस्सों से मौत की खबर भी आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार हजारीबाग, गिरिडीह और बोकारो जिले में इन दिनों हाथियों की सक्रियता बढ़ गई है. हाथी का झुंड जिस और से गुजरता है आतंक और दहशत का आलम होता है.

झुंड अपने पीछे जान-माल का नुकसान छोड़ जाता है. बुधवार तड़के गिरिडीह और हजारीबाग जिले की सीमा पर नावाडीह में हाथी ने एक महिला को कुचलकर मारा डला. घटनास्थल हजारीबाग जिले में है. एक दिन पहले हजारीबाग के बिष्गुगढ़ में भी हाथी ने एक महिला को कुचल कर माला डाला था. दो दिन में दो महिला की मौत के बाद सीमावर्ती इलाके में हाथियों का आंतक लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है.
लगातार हो रही है जंगली हाथियों की हमला
बगोदर प्रखंड के खेतको पंचायत व हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ प्रखंड सीमा क्षेत्र के सारूकुदर पंचायत के नवाडीह में गांव में बुधवार की अहले सुबह झुंड से बिछड़े एक जंगली हाथी ने एक महिला को कुचलकर मार डाला. मृतक महिला की पहचान 46 वर्षीय पार्वती देवी के रूप में हुई है. वह लालो महतो की पत्नी थी. महिला सो कर उठने के बाद घर के पास बने चबूतरा पर बैठी थी. इसी दौरान एक हाथी वहां पहुंच गया. उसने सूंड से उठा कर महिला को जमीन पर पटक दिया. इसके बाद पैर से उसे कुचल दिया. इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
