मतदान की तैयारी पूरी: डीसी
On
हजारीबाग: सोमवार को होनेवाले मतदान को लेकर हजारीबाग में 2278 में से 1551 बूथ अतिसंवेदनशील व संवेदनशील घोषित किये गये हैं। सभी बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्स के साथ राज्य पुलिस के जवानों को लगाया गया है। डीसी रविशंकर शुक्ला ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र में 837 अतिसंवेदनशील, 714 संवेदनशील, 42 क्रिटिकल व बूथों को वलनरेबल घोषित किया गया है। 190 बूथों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है। वहीं 164 बूथों पर माईक्रो ऑब्जर्बर रहेंगे। बताया गया कि हजारीबाग सदर विधानसभा में 486, मांडू में 520, बरही में 402, बड़कागांव में 465 व रामगढ़ में 405 बूथ हैं।
उन्होंने बताया कि पोलिंग पार्टियां पहुँच चुकी हैं। रविवार को आहूत एक प्रेस कांफ्रेस में उपविकास आयुक्त विजय जाधव ने बताया कि चुनाव के दौरान कुल 24.01 लाख रुपये जब्त किए गए, जिसमें 21.91 लाख रुपये के मामले में आयकर विभाग जांच कर रहा है। वहीं करीब 2 लाख 10 हजार की राशि और जब्त की गई। इस मामले में शादी के लिए उपयोग किए जाने की बात सामने आई। शादी कार्ड की मौजूदगी को देखते हुए राशि को वापस कर दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि पूरे समय में करीब 1219 लीटर शराब जब्त किया गया। 17 लाख से अधिक मूल्य का 856 किलों डोडा बरामद किया गया। 3 अवैध हथियार जब्त किए गए एवं 14 लोगोें को गिरफ्तार किया गया। व्यय के मामले में छह प्रत्याशियों की अनुपस्थिति को लेकर शो-काज किया गया है। साथ ही भुवनेश्वर प्रसाद मेहता एवं जगत कुमार सोनी को नकद 10 हजार से अधिक का भुगतान किए जाने के मामले में शो-काज किया गया है।
Edited By: Samridh Jharkhand
