Hazaribagh News: नगर निगम का सख्त एक्शन, शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव की तैयारी
सभी चौराहों पर आधुनिक ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएंगे
नगर निगम का दावा है कि इन सभी प्रयासों से आने वाले दिनों में हजारीबाग की ट्रैफिक व्यवस्था और सफाई व्यवस्था दोनों में ही बड़ा बदलाव दिखाई देगा।
हजारीबाग: शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम, जिला प्रशासन और यातायात पुलिस ने संयुक्त अभियान की शुरुआत कर दी है। शहर की प्रमुख सड़कों और चौक-चौराहों को सुचारू बनाने के लिए कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं।

ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए नगर निगम ने मुख्य चौक-चौराहों पर बैरिकेडिंग और डिवाइडर लगाने का काम तेज़ कर दिया है। जल्द ही लगभग सभी चौराहों पर आधुनिक ट्रैफिक सिग्नल भी लगाए जाएंगे, जिससे लोगों को जाम से निजात मिल सके।
मेले और आगामी त्यौहारों को देखते हुए भी तैयारियां जोरों पर हैं। चौक-चौराहों पर स्ट्रीट लाइट और हाई मास्ट लाइट लगाई जा रही हैं ताकि रात में भी आवाजाही सुरक्षित और सुविधाजनक हो। साथ ही, शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए सफाई अभियान भी लगातार चलाया जा रहा है।
नगर निगम का दावा है कि इन सभी प्रयासों से आने वाले दिनों में हजारीबाग की ट्रैफिक व्यवस्था और सफाई व्यवस्था दोनों में ही बड़ा बदलाव दिखाई देगा।
