Hazaribagh News: सांसद मनीष जायसवाल ने रामगढ़ में जर्जर सड़कों का निरीक्षण किया, तत्काल मरम्मत का निर्देश
मौके पर भाजपा नेता राजीव जायसवाल, राजू चतुर्वेदी, विजय जायसवाल, सरदार अनमोल सिंह, दिलीप सिंह, धनंजय पुटूस, प्रो.संजय सिंह, सत्यजीत सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।
हजारीबाग: लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने शुक्रवार को रामगढ़ के बिजुलिया तालाब रोड का स्थानीय लोगों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क की जर्जर स्थिति को देखते हुए रामगढ़ छावनी परिषद के सीईओ अनंत आकाश को तत्काल इस क्षेत्र की सभी सड़कों का सर्वे कराने और मरम्मत का काम शुरू करने का निर्देश दिया।

सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि सड़कों की खराब हालत से आम जनता को काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने सीईओ को निर्देशित किया कि वे जल्द से जल्द सड़कों के निर्माण के लिए एस्टीमेट तैयार करें और कार्य शुरू कराएं, ताकि लोगों को राहत मिल सके। यहां सांसद मनीष जायसवाल ने रानी सती मंदिर में भी जाकर माथा टेका और क्षेत्र की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
मौके पर भाजपा नेता राजीव जायसवाल, राजू चतुर्वेदी, विजय जायसवाल, सरदार अनमोल सिंह, दिलीप सिंह, धनंजय पुटूस, प्रो.संजय सिंह, सत्यजीत सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।
