अपराध मुक्त झारखंड बनाना प्राथमिकता: रघुवर

अपराध मुक्त झारखंड बनाना प्राथमिकता: रघुवर

– 25 वर्ष बाद किसी सरकार में 2504 अवर निरीक्षकों की नियुक्ति

– एलएमजी, एके-47, इंसास, राकेट लांचर, मैप रीडिंग, जीपीएस संचालन सहित सभी अत्याधुनिक तकनीक से लैश हैं नवनियुक्त पदाधिकारी

हजारीबाग: लंबे अंतराल के बाद झारखंड को 2504 सब इंस्पेक्टर मिल गए। राज्य गठन के बाद उग्रवाद हमें विरासत में मिली। 2014 के बाद से उग्रवाद पर नियंत्रण का हमने भरपूर प्रयास किया, जिसमें हमें सफलता भी मिली। अब आपके आ जाने से राज्य में कार्यरत 70 हजार पुलिसकर्मियों को आपका सहयोग मिलेगा। प्रशिक्षण के दौरान भी आपने राज्य की विधि व्यवस्था का कुशलता पूर्वक निर्वहन किया है। आप सभी के प्रशिक्षण से पूर्व प्रशिक्षण का कार्य झारखंड से बाहर अन्य राज्य में होता था। उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को हजारीबाग में आयोजित पुलिस अवर निरीक्षकों के पारण परेड समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही।
इनमें 2296 परुष और 210 महिला सब इंस्पेक्टर शामिल हैं। सब- इंस्पेक्टर का प्रशिक्षण पानेवालों में 256 बीटेक और 9 एमटेक डिग्रीधारी भी शामिल हैं। सब इंस्पेक्टर के लिए हुई परीक्षा में झारखंड के अलावा बिहार, यूपी, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, बंगाल, हरियाणा के भी अभ्यर्थियों ने सफल होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इन्हें जेपीए हजारीबाग, जेडब्लूएफएस नेतरहाट और जेएपीटीसी पदमा में भी प्रशिक्षण दिया गया है। मुख्यमंत्री ने सभी नवनियुक्त पुलिस अवर निरीक्षकों को बधाई दी और उम्मीद जतायी कि वे सभी झारखंड को उग्रवाद व अपराध मुक्त बनाने में अपना योगदान देंगे। कहा कि आज के समारोह में आये नवनियुक्त अवर निरीक्षकों के मातापिता खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं इनका गौरव यूं ही बरकरार रहे, इसलिए सभी पूरी ईमानदारी से कार्य करते हुए जनता से मित्रवत संबंध बनाएंगे। इस मौके पर कुल 2504 पुलिस अवर निरीक्षकों ने पारण परेड में कर्तव्य निर्वहन की शपथ ली।

यह भी पढ़ें Hazaribagh News : एनटीपीसी टेंडर पर सियासी संग्राम: पूर्व विधायक अम्बा प्रसाद का वर्तमान विधायक पर गंभीर आरोप

सीएम ने कहा कि नेतरहाट स्थित जंगल वार फेयर को पूर्वी क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण केंद्र होने का गौरव प्राप्त हुआ है। आने वाले दिनों में सीटीसी मुसाबनी, हजारीबाग प्रशिक्षण केंद्र एवं जंगल वार फेयर नेतरहाट को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जाएगा। कहा कि नवनियुक्त पदाधिकारियों को अत्याधुनिक हथियार चलाने एवं बदलते समय के अनुरूप् साइबर क्राइम एवं कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया गया है आज साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहा है आपको तेजी से बढ़ रहे इस साइबर क्राइम समेत अन्य अपराध पर अंकुश लगाना है। इस निमित्त आपको सरकार ने प्रशिक्षण देने की कोशिश की है। सभी नवनियुक्त अवर निरीक्षक उच्च शिक्षा से आच्छादित हैं। आप अपनी शिक्षा और प्रशिक्षण से मिले तकनीकी जानकारी का भरपूर उपयोग करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करें। सीएम ने इस बाबत 12 टुकड़ी में विभक्त 2018-19 बैच के पुलिस अवर निरीक्षकों के परेड निरीक्षण किया।

नियुक्तियां स्वच्छ व पारदर्शी तरीके से: डीजीपी

पुलिस महानिदेशक कमल नयन चौबे ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में नियुक्तियां हुई हैं, जो स्वच्छ व पारदर्शी तरीके से हुई है। उन्होंने सभी को उनकी नियुक्ति के लिए बधाई दी। कहा कि सरकार व जनता को आपसे उम्मीदें हैं। प्रशिक्षु अवर निरीक्षक गेमचेंजर के रूप में साबित होंगे। आपके सहयोग से नक्सलवाद की समस्या के निवारण को महत्वपूर्ण आयाम मिलेगा। कार्यक्रम में डीजपी के अलावे उपायुक्त हजारीबाग, अपर पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार पालटा, पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण प्रिया दुबे डीजी मुख्यालय डीजी होमगार्ड अपर पुलिस महानिदेशक जंगल वार फेयर के डीआईजी डीआईजी हजारीबाग अवर पुलिस निरीक्षक समिति के कई लोग शामिल थे।
Edited By: Samridh Jharkhand

Related Posts

Latest News

Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे
बिहार के पत्रकारों को आईना दिखा रहा रांची प्रेस क्लब
धनबाद में धान अधिप्राप्ति का शुभारंभ, किसानों को ₹2450 प्रति क्विंटल MSP
हजारीबाग में राजस्व कार्यशाला आयोजित, प्रमंडलीय आयुक्त पवन कुमार ने दिए अहम निर्देश
सांसद निशिकांत दुबे को बड़ी राहत, उच्च न्यायालय ने दर्ज प्राथमिकी की रद्द
जियोन झरना संथाल एसोसिएशन द्वारा आयोजित क्रिसमस मिलन समारोह में शामिल हुए सांसद और विधायक
कुलेश भंडारी के नेतृत्व में पाहाड़िया गांवों में मजबूत हो रहा वाइल्ड फूड फॉरेस्ट अभियान
जमुआ में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन, किसानों से एमएसपी पर धान बेचने की अपील
बांके बिहारी मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, कमेटी, यूपी सरकार और एमवीडीए को नोटिस
Chaibasa News: ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की मौत, गांव में आक्रोश
उड़ान आईएएस एकेडमी में हिंदी साहित्य भारती की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
गिरिडीह से कोलकाता–पटना समेत प्रमुख शहरों के लिए सीधी रेल सेवा की मांग, चैंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली रवाना