इंडी गठबंधन पर बोले हिमंता, कांग्रेस में टिकट बिक्री की रही है परंपरा

हिमंता ने कहा, कांग्रेस में 100 में 20 सीट बेचने की है पूरानी परंपरा

इंडी गठबंधन पर बोले हिमंता, कांग्रेस में टिकट बिक्री की रही है परंपरा
हिमंता बिस्वा सरमा (फाइल फोटो)

हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, हर राज्य में हमलोग देखते हैं कि कांग्रेस 20 प्रतिशत सीट बेचती है. मीर साहब पर कोई व्यक्तिगत आरोप लगाने से कोई फायदा नहीं है. यह कांग्रेस का सिस्टम है कि वे 20 प्रतिशत सीट बेच देते हैं. 

हजारीबाग: बरही से कांग्रेस के पूर्व नेता व विधायक उमाशंकर अकेला के 2 करोड़ रुपये लेकर टिकट देने के आरोप वाले बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने अपनी प्रतिक्रिया दी. शुक्रवार को उन्होंने कहा कि मैं भी एक समय कांग्रेस में था. कांग्रेस में अगर एक स्टेट में 100 सीट होता है तो 20 सीट बिकता है. यह उनका पूरानी परंपरा है. उमा शंकर अकेला जी ने जो बताया वह कोई नया बात नहीं है. हर राज्य में हमलोग देखते हैं कि कांग्रेस 20 प्रतिशत सीट बेचती है. मीर साहब पर कोई व्यक्तिगत आरोप लगाने से कोई फायदा नहीं है. यह कांग्रेस का सिस्टम है कि वे 20 प्रतिशत सीट बेच देते हैं. 

इंडी गठबंधन की सीट पर खड़े हो रहे हैं 2-2, 3-3 उम्मीदवार 

रांची में बागी उम्मीदवार वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि हर कोई चाहता है कि वह चुनाव लड़े और इसी को देखते हुए उनके द्वारा नामांकन भी की जाती है, लेकिन नामांकन वापसी की तारीख तक इन्हें मनाया भी जाता है. उन्होंने कहा कि एनडीए की ओर से प्रत्येक सीट पर 1-1 प्रत्याशी खड़ा किया जा रहा है मगर इंडी गठबंधन का हाल आप देख सकते हैं. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन की सीट पर 2-2, 3-3 उम्मीदवार खड़े हो रहे हैं.

सुदेश महतो सिल्ली से एक बार फिर रिकॉर्ड वोटों से जीतेंगे

इस दौरान हिमंता बिस्वा सरमा ने आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो को नामांकन करने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि विपरीत मौसम के बावजूद हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति से स्पष्ट होता है कि एनडीए के प्रति लोगों का रुझान क्या है. उन्होंने एनडीए के सभी सहयोगी दलों को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि सुदेश महतो सिल्ली विधानसभा क्षेत्र से एक बार फिर रिकॉर्ड वोटों से जीतेंगे.

झारखंड में एनडीए की जीत तय

हिमंता बिस्वा सरमा ने इस दौरान यह भी कहा कि झारखंड में एनडीए की जीत तय है. झारखंड में एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि वादे के अनुसार, सरकार बनने पर पहली कैबिनेट बैठक में ही गोगो दीदी योजना से झारखंड की युवतियों व महिलाओं के खाते में 2100 रुपये हर माह दिए जाएंगे. डेढ़ लाख नौकरी एक साल में देंगे. लोगों को बालू और साल में दो त्योहारों पर दो गैस सिलेंडर फ्री देने की बात कही. उन्होंने कहा कि हरियाणा, असम व मध्य प्रदेश में भाजपा ने जो वादा किया, उसे पूरा किया. 

यह भी पढ़ें एक दिसंबर से संसद का शीतकालीन सत्र, महंगाई-बेरोजगारी पर विपक्ष रहेगा हमलावर

झारखंड को घुसपैठियों से बचाना है

हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि झारखंड को घुसपैठियों से बचाना है. असम की हालत भी इसी तरह के थे. 20 प्रतिशत मुसलमानों की संख्या बढ़ते-बढ़ते घुसपैठियों की संख्या 45 प्रतिशत हो गयी. बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण झारखंड की जनसांख्यिकी बदल रही है, लेकिन सत्तारूढ़ झामुमो इस मुद्दे पर चुप है, क्योंकि वे उनके वोट बैंक हैं. यही हालत झारखंड के भी हो जायेंगे. 

यह भी पढ़ें वीर कुंवर सिंह पार्क हरमू में लगेगा रांची का सबसे बड़ा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर

 

यह भी पढ़ें Hazaribagh: ललिता देवी ने की चादरपोशी, देश-प्रदेश में शांति और समृद्धि की कामना

 

 

 

Edited By: Subodh Kumar

Related Posts

Latest News

लालू की बेटी का बागी तेवर: लालू परिवार में दरार? रोहिणी ने छोड़ी RJD, संजय यादव पर पार्टी डुबाने का आरोप लालू की बेटी का बागी तेवर: लालू परिवार में दरार? रोहिणी ने छोड़ी RJD, संजय यादव पर पार्टी डुबाने का आरोप
मामूली विवाद में पत्नी ने खाई कीटनाशक, मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
जिला स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में 225 खिलाड़ियों की धमाकेदार भागीदारी
रजत जयंती समारोह: मनरेगा–आवास टीम ने किया सामूहिक रक्तदान
Chaibasa News: धरती आबा बिरसा मुंडा को कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
स्थापना दिवस समारोह: कृषि मंत्री नेहा शिल्पी तिर्की ने 4.92 करोड़ की बांटी परिसंपत्तियां 
हजारीबाग में 25 लाख की जेवरात चोरी, दिनदहाड़े अलमारी तोड़कर चोर फरार
Koderma News: ओवरटेक के दौरान बड़ा हादसा: छात्राओं से भरी बस गिरी खाई में, डेढ़ दर्जन से अधिक छात्राएं घायल
झारखंड के 25वें स्थापना दिवस पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष ने दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड स्थापना दिवस पर दी शुभकामनाएं, भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर किया नमन
भगवान बिरसा मुंडा जयंती एवं राज्य स्थापना दिवस पर उपायुक्त ने की प्रतिमा पर माल्यार्पण
बिहार चुनाव: महागठबंधन से ज़्यादा नीतीश पर भरोसा, सैयद हसन ने कहा विकास मॉडल जीता