इंडी गठबंधन पर बोले हिमंता, कांग्रेस में टिकट बिक्री की रही है परंपरा

हिमंता ने कहा, कांग्रेस में 100 में 20 सीट बेचने की है पूरानी परंपरा

इंडी गठबंधन पर बोले हिमंता, कांग्रेस में टिकट बिक्री की रही है परंपरा
हिमंता बिस्वा सरमा (फाइल फोटो)

हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, हर राज्य में हमलोग देखते हैं कि कांग्रेस 20 प्रतिशत सीट बेचती है. मीर साहब पर कोई व्यक्तिगत आरोप लगाने से कोई फायदा नहीं है. यह कांग्रेस का सिस्टम है कि वे 20 प्रतिशत सीट बेच देते हैं. 

हजारीबाग: बरही से कांग्रेस के पूर्व नेता व विधायक उमाशंकर अकेला के 2 करोड़ रुपये लेकर टिकट देने के आरोप वाले बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने अपनी प्रतिक्रिया दी. शुक्रवार को उन्होंने कहा कि मैं भी एक समय कांग्रेस में था. कांग्रेस में अगर एक स्टेट में 100 सीट होता है तो 20 सीट बिकता है. यह उनका पूरानी परंपरा है. उमा शंकर अकेला जी ने जो बताया वह कोई नया बात नहीं है. हर राज्य में हमलोग देखते हैं कि कांग्रेस 20 प्रतिशत सीट बेचती है. मीर साहब पर कोई व्यक्तिगत आरोप लगाने से कोई फायदा नहीं है. यह कांग्रेस का सिस्टम है कि वे 20 प्रतिशत सीट बेच देते हैं. 

इंडी गठबंधन की सीट पर खड़े हो रहे हैं 2-2, 3-3 उम्मीदवार 

रांची में बागी उम्मीदवार वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि हर कोई चाहता है कि वह चुनाव लड़े और इसी को देखते हुए उनके द्वारा नामांकन भी की जाती है, लेकिन नामांकन वापसी की तारीख तक इन्हें मनाया भी जाता है. उन्होंने कहा कि एनडीए की ओर से प्रत्येक सीट पर 1-1 प्रत्याशी खड़ा किया जा रहा है मगर इंडी गठबंधन का हाल आप देख सकते हैं. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन की सीट पर 2-2, 3-3 उम्मीदवार खड़े हो रहे हैं.

सुदेश महतो सिल्ली से एक बार फिर रिकॉर्ड वोटों से जीतेंगे

इस दौरान हिमंता बिस्वा सरमा ने आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो को नामांकन करने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि विपरीत मौसम के बावजूद हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति से स्पष्ट होता है कि एनडीए के प्रति लोगों का रुझान क्या है. उन्होंने एनडीए के सभी सहयोगी दलों को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि सुदेश महतो सिल्ली विधानसभा क्षेत्र से एक बार फिर रिकॉर्ड वोटों से जीतेंगे.

झारखंड में एनडीए की जीत तय

हिमंता बिस्वा सरमा ने इस दौरान यह भी कहा कि झारखंड में एनडीए की जीत तय है. झारखंड में एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि वादे के अनुसार, सरकार बनने पर पहली कैबिनेट बैठक में ही गोगो दीदी योजना से झारखंड की युवतियों व महिलाओं के खाते में 2100 रुपये हर माह दिए जाएंगे. डेढ़ लाख नौकरी एक साल में देंगे. लोगों को बालू और साल में दो त्योहारों पर दो गैस सिलेंडर फ्री देने की बात कही. उन्होंने कहा कि हरियाणा, असम व मध्य प्रदेश में भाजपा ने जो वादा किया, उसे पूरा किया. 

यह भी पढ़ें Ranchi news: डॉ अंबेडकर की 134 वीं जयंती के मौके पर स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन

झारखंड को घुसपैठियों से बचाना है

हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि झारखंड को घुसपैठियों से बचाना है. असम की हालत भी इसी तरह के थे. 20 प्रतिशत मुसलमानों की संख्या बढ़ते-बढ़ते घुसपैठियों की संख्या 45 प्रतिशत हो गयी. बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण झारखंड की जनसांख्यिकी बदल रही है, लेकिन सत्तारूढ़ झामुमो इस मुद्दे पर चुप है, क्योंकि वे उनके वोट बैंक हैं. यही हालत झारखंड के भी हो जायेंगे. 

यह भी पढ़ें ड्रग्स के उत्पादन, वितरण और उपभोग पर रखें कड़ी नजरः मुख्य सचिव

 

यह भी पढ़ें बाबा साहब भीम राव आंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं राष्ट्र निर्माता थे: बाबूलाल मरांडी

 

 

 

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Ranchi news: डॉ अंबेडकर की 134 वीं जयंती के मौके पर स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन Ranchi news: डॉ अंबेडकर की 134 वीं जयंती के मौके पर स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन
झारखंड कल्याण की चिंता छोड़ परिवार कल्याण पर सिमटा झामुमो महाधिवेशन: प्रतुल शाह देव
ड्रग्स के उत्पादन, वितरण और उपभोग पर रखें कड़ी नजरः मुख्य सचिव
Ranchi news: सीएमपीडीआई ने वंचित युवाओं के लिए शुरू किया कौशल विकास कार्यक्रम
कोलकाता उच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर व्यक्त किया पूर्ण संतोष
मंत्री हफ़ीजुल हसन को मंत्रिमंडल से बाहर करें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन: बाबूलाल मरांडी
बाबा साहब भीम राव आंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं राष्ट्र निर्माता थे: बाबूलाल मरांडी
Jamshedpur news: टाटा स्टील ने मनाया राष्ट्रीय अग्नि सेवा दिवस 
झारखंड में लोकतंत्र की जड़ें मजबूत, चुनाव आयोग सदैव मतदाताओं के साथ: मुख्य चुनाव आयुक्त
Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ