Hazaribagh News: घर पर हुई चोरी, तीर्थ दर्शन को गए थे भुक्तभोगी
नगदी समेत चार लाख के जेवर ले भागे चोर
By: Hritik Sinha
On
घर में रखा हुआ सारा समान बिखरा पड़ा हुआ है।
बड़कागांव/हज़ारीबाग़ : बड़कागांव थाना क्षेत्र के नयाटांड़ पंचायत अंतर्गत ग्राम विश्रामपुर निवासी चिंतामणि महतो उम्र 38 वर्ष पिता स्वर्गीय तिलक महतो ने अपने घर पर चोरी हो जाने मामले को लेकर बड़कागांव थाना में आवेदन दिया है और पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में कहा गया कि मैं अपने परिवार के लोग तीर्थ दर्शन को लेकर घर से बाहर गया था। जब मैं 24 अगस्त को घर वापस आया अंदर देखा तो अज्ञात चोरों के द्वारा सभी रूम का ताला तोड़कर मेरा घर में रखा अलमीरा पलंग गोदरेज तोड़कर गोदरेज में रखा हुआ 95000 रूपया, सोना चांदी अन्य कीमती सामान लगभग 4 लाख रुपए की चोरी कर लिया गया है और घर में रखा हुआ सारा समान बिखरा पड़ा हुआ है।

Edited By: Hritik Sinha
