Hazaribagh News: होटल परिजात और स्वर्ण पैलेस में सेक्स रैकेट के ख़ुलासे के बाद क्षेत्र की छवि धूमिल
पुलिस के गिरफ्त में मैनेजर व होटल मालिक
थाना प्रभारी ने आम जनता से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जा सके और क्षेत्र की साख एवं सुरक्षा बहाल हो।
चौपारण(हजारीबाग): चौपारण प्रखंड में अवैध गतिविधियों की आड़ में संचालित हो रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश पुलिस ने 10 सितंबर 2025 को किया। अचानक की गई छापेमारी में दो प्रमुख होटलों से युवक-युवती को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। इस कार्रवाई ने न केवल क्षेत्र में सनसनी फैला दी, बल्कि चौपारण की सामाजिक छवि को भी धूमिल कर दिया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इन होटलों में संदिग्ध गतिविधियों से पारिवारिक माहौल पर बुरा असर पड़ा है। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि लगातार संदिग्ध व्यक्तियों का आना-जाना बढ़ गया था, जिससे व्यापार पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ा। वहीं, माता-पिता अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने भी चेतावनी दी है कि इस तरह की अवैध गतिविधियाँ यौन रोगों के प्रसार का खतरा बढ़ा सकती हैं।थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने कहा कि आगे से किसी भी होटल में इस तरह की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि होटलों की नियमित जांच, लाइसेंसिंग की सख्त समीक्षा और रात्रि गश्ती की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
थाना प्रभारी ने आम जनता से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जा सके और क्षेत्र की साख एवं सुरक्षा बहाल हो।
