Hazaribagh News: सांसद मनीष जायसवाल ने किया प्रेस-वार्ता, मानसून सत्र की अपनी उपलब्धियां की साझा

क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दे पर कई केंद्रीय मंत्रियों और अधिकारियों से की मुलाकात

Hazaribagh News: सांसद मनीष जायसवाल ने किया प्रेस-वार्ता, मानसून सत्र की अपनी उपलब्धियां की साझा
सांसद मनीष जायसवाल व अन्य नेतागण

मौके पर विशेषरूप से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष टुन्नु गोप, शिव शंकर गुप्ता, भाजपा नेता के. पी.ओझा, हरीश श्रीवास्तव, दिनेश सिंह राठौड़, बंटी मोदी, दामोदर सिंह, महेंद्र राम बिहारी, अनिल मिश्रा, नरेंद्र कुमार, इन्द्रनारायण कुशवाहा, अजय साहू, विजय वर्मा, दामोदर साव, किशोरी राणा, सुमन गिरी, योगेश दांगी, अजीत चंद्रवंशी, प्रकाश कुशवाहा, जुगनू सिंह, राजू सिंह, बबन गुप्ता, विशाल वाल्मीकि, रणधीर पांडेय, कृष्णा मेहता, शिवपाल यादव, रिंकू वर्मा, भाजपा नेत्री रेणुका कुमारी, मनोरमा राणा, सत्यभामा, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, विजय वर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।

हजारीबाग: लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने सोमवार को अपने हजारीबाग शहर स्थित सांसद सेवा कार्यालय सभागार में बीते संसद के मानसून सत्र-2025 से लौटकर एक प्रेस-वार्ता को संबोधित किया। इस प्रेस-वार्ता के माध्यम से उन्होंने बताया कि संसद का मानसून सत्र-2025 कुल 21 कार्यदिवस का रहा। 21 जुलाई से शुरू होकर यह सत्र 21 अगस्त 2025 को संपन्न हुआ। उन्होंने इस सत्र के लोकहित के अपने क्रियाकलापों की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि मानसून सत्र-2025 में शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ हमने कुल 105 तारांकित व और अतारांकित प्रश्न पूछे। जिसमें लॉटरी में कुल 40 प्रश्न चयनित हुए। जिसमें 32 प्रश्न हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से संबंधित और 8 प्रश्न राष्ट्रीय स्तर के थे। शून्य काल में कुल 19 प्रश्न डाले जिसमें से पांच प्रश्न डिबेट के लिए चयन हुआ। जिसमें एक महत्वपूर्ण प्रश्न सहारा इंडिया से संबंधित पर ही चर्चा हो सका बाकी विपक्ष के हंगामे का भेंट चढ़ गया। इसके अलावे अन्य जनहित और राष्ट्रहित में उठाए गए प्रश्नों में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, गृह मंत्रालय, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, युवा कार्य एवं खेलकूद मंत्रालय, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, नव एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, आयुष मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, आवास और शहरी मंत्रालय, रेल मंत्रालय, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, युवा मामले और खेल मंत्रालय सहित अन्य विभागों से संबंधित महत्वपूर्ण और ज्वलंत मुद्दे को संसद के पटल पर पुरजोर तरीके से उठाया।

विभिन्न मंत्रालयों से संबंधित सवालों को उठाते हुए सांसद मनीष जायसवाल ने पारंपरिक चिकित्सा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करने, युवा आध्यात्मिक शिखर सम्मेलन का आयोजन हजारीबाग और झारखंड में कराने, रेलवे कोचों में सीसीटीवी कैमरा लगाने, झारखंड में मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने, खेतों में अत्यधिक कीटनाशकों के प्रयोग को कम करने, चौपारण प्रखंड में पुरातात्विक संग्रहालय की मांग, मां छिन्नमस्तिका मंदिर के लिए कॉरिडोर निर्माण की मांग, कोयले की रेट होल खनन व चोरी पर प्रतिबंध लगाने, हजारीबाग लोक सभा क्षेत्र के विभिन्न रेलवे स्टेशनों में प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग, हजारीबाग में पर्यटन को बढ़ावा देने, विस्थापित प्रभावितों की समस्याएं, सहारा इंडिया से जुड़ी जनता की पीड़ा को कम करने, पक्षियों के संरक्षण के लिए उन्हें पवनचक्कियों से बचाने, हिंदुस्तान को 2030 तक पूर्ण साक्षरता सुनिश्चित करने, तेजी से बदलती तकनीकी दुनिया में भारत के युवाओं को तैयार करने, देश के कई राज्य में हुए भीषण मानसूनी बारिश से जनता और कृषकों को राहत दिलाने, वक्फ़ संपत्तियों के प्रभावी प्रबंधन और उपयोग सुनिश्चित करने, एयरलाइनों द्वारा नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई करने, राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए उचित उपाय करने, सीएसआर फंड के माध्यम से स्थानीय युवाओं को खेलों में प्रशिक्षण, प्रोत्साहन और संसाधन उपलब्ध कराने सहित अन्य प्रमुख मामले को मुखरता से उठाया।

सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि संसद का मानसून सत्र पूरी तरह विपक्ष के हंगामा का भेंट चढ़ गया। इस सत्र में चर्चा के लिए कुल 120 घंटे का समय निर्धारित था लेकिन विपक्ष के लगातार हंगामा के कारण लोकसभा में महज 37 घंटे ही चर्चा हो पाई। उन्होंने कहा कि मैं विपक्ष के इस कुत्सित प्रयास का भर्त्सना करता हूं और विपक्ष के साथियों का सदन में आचरण से लेकर उनके द्वारा ऑपरेशन सिंदूर और बिहार एसआईआर प्रक्रिया को लेकर जिस प्रकार सदन में तांडव रहा वह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। ऑपरेशन सिंदूर पर जहां संपूर्ण भारतवासियों को गर्व है वहीं विपक्ष के साथियों ने इसपर भी खूब बबाल किया। उन्होंने कहा कि ठीक इसी प्रकार बिहार में हो रहे एसआईआर के नाम पर विपक्ष सदन में आखिरी दिन तक चर्चा के लिए अड़े रहा उससे लोकसभा की कार्यवाही बाधित हुई और जनता के सवाल गौण हो गए। 

सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि जब सदन में आए सवालों पर चर्चा नहीं हो पाया तो इन प्रमुख क्षेत्रीय ज्वलंत मुद्दे को लेकर मैने कई केंद्रीय मंत्री और कई विभागों के सचिन एवं कंपनियों के चेयरमैन से मिला और जन समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। इस कड़ी में एनटीपीसी के चेयरमैन गुरदीप सिंह और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलकर एनटीपीसी के चार प्रमुख परियोजनाओं के बाबत मुआवजा राशि बढ़ाने, कट ऑफ डेट की समस्या, पुनर्वास राशि और रोजगार वृद्धि पर चर्चा की। ओएनजीसी के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह से मिलकर बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में 63 गैस वेल बनाने के बावजूद कुछ विल में ही कार्य प्रारंभ करने और बाकी को बंद रखने के मामले में अविलंब सभी वेल को चालू कराने, ऊर्जा गंगा पाइपलाइन योजना से जोड़ने, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के दो अत्यंत महत्वपूर्ण मांग हजारीबाग रिंग रोड (20 किमी) और सुल्ताना-सिमरिया- चतरा मार्ग का चौड़ीकरण कराने की मांग की। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिलकर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की जनता को वित्तीय समावेशन, बीमा, सामाजिक सुरक्षा और बैंकिंग सेवाओं का अधिक लाभ दिलाने की मांग की। ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव शैलेश कुमार सिंह से मिलकर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नए घरों के शीघ्र अनुमोदन करने और 2018 आवास प्लस के अंतर्गत घरों की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की। केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री तोख़न साहू से मिलकर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न शहरी विकास संबंधी विषयों पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी को हजारीबाग में गति देने एवं हजारीबाग के प्रमुख जल निकासी मार्ग शिवपुरी- रामनगर- खिरगांव होते हुए बहाने वाले नल के दोनों और पक्कीकरण कर इसे सुदृढ़ करते हुए समुचित जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि कई विधेयक भी इस सत्र के दौरान पास हुए जिसमें एक महत्वपूर्ण विधायक ऑनलाइन गेमिंग के संबंध में पास हुआ जो समाज के लिए बेहद हितकर है। ऑनलाइन गेम के जरिए हजारों युवा असमय काल के गाल समां चुके हैं, करोड़ों युवाओं का सपना चकनाचूर हो गया है और असंख्य घर बर्बाद हुए हैं। प्रेस वार्ता के दौरान सांसद मनीष जायसवाल ने मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का बेबाकी से जवाब दिया। सांसद मनीष जायसवाल ने यह भी कहा कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की जनता ने जिस भरोसे से उन्हें सांसद चुना, वे सड़क से लेकर सदन तक बखूबी निर्वहन कर पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें शिल्पकार हीराबाई झरेका बघेल को राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार, राष्ट्रपति मुर्मु ने किया सम्मानित

मौके पर विशेषरूप से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष टुन्नु गोप, शिव शंकर गुप्ता, भाजपा नेता के. पी.ओझा, हरीश श्रीवास्तव, दिनेश सिंह राठौड़, बंटी मोदी, दामोदर सिंह, महेंद्र राम बिहारी, अनिल मिश्रा, नरेंद्र कुमार, इन्द्रनारायण कुशवाहा, अजय साहू, विजय वर्मा, दामोदर साव, किशोरी राणा, सुमन गिरी, योगेश दांगी, अजीत चंद्रवंशी, प्रकाश कुशवाहा, जुगनू सिंह, राजू सिंह, बबन गुप्ता, विशाल वाल्मीकि, रणधीर पांडेय, कृष्णा मेहता, शिवपाल यादव, रिंकू वर्मा, भाजपा नेत्री रेणुका कुमारी, मनोरमा राणा, सत्यभामा, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, विजय वर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें Ranchi News : हटिया स्टेशन पर आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, 23 किलो गांजा बरामद

Edited By: Hritik Sinha
Tags: Manish Jaiswal MP Hazaribagh Lok Sabha AI in Traditional Medicine Youth Spiritual Summit Hazaribagh CCTV in Railway Coaches Drug Trafficking Jharkhand Drug Trafficking Jharkhand Pesticide Use in Farming Archaeological Museum Chauparan Pesticide Use in Farming Chhinnamastika Temple Corridor Chhinnamastika Temple Corridor Coal Theft Ban Jharkhand Coal Theft Ban Jharkhand Train Halts Hazaribagh Stations Train Halts Hazaribagh Stations Tourism Promotion Hazaribagh Tourism Promotion Hazaribagh Displacement Issues Jharkhand Displacement Issues Jharkhand Sahara India Public Grievances Sahara India Public Grievances Bird Safety Windmills Bird Safety Windmills Full Literacy India 2030 Full Literacy India 2030 Youth Technology Readiness India Youth Technology Readiness India Monsoon Relief Farmers Monsoon Relief Farmers Waqf Property Management Airline Regulation Violations Waqf Property Management Road Safety National Highways Road Safety National Highways CSR Sports Training Youth Parliament Monsoon Session 2025 CSR Sports Training Youth NTPC Compensation Issues NTPC Compensation Issues ONGC Gas Well Activation ONGC Gas Well Activation Energy Ganga Pipeline Energy Ganga Pipeline Hazaribagh Ring Road Project Hazaribagh Ring Road Project Sultana Simaria Chatra Road Sultana Simaria Chatra Road Financial Inclusion Hazaribagh Financial Inclusion Hazaribagh Financial Inclusion Hazaribagh PM Awas Yojana Rural Urban PM Awas Yojana Rural Urban PM Awas Yojana Rural Urban Drainage System Hazaribagh Drainage System Hazaribagh Drainage System Hazaribagh Online Gaming Bill Parliament Online Gaming Bill Parliament Online Gaming Bill Parliament BJP MP Activities Jharkhand BJP MP Activities Jharkhand BJP MP Activities Jharkhand Manish Jaiswal Press Conference Jharkhand Development Demands Manish Jaiswal Press Conference Manish Jaiswal Press Conference

Related Posts

Latest News

भारत में शुरू हुई CNAP सर्विस: अब हर कॉल पर दिखेगा कॉल करने वाले का असली नाम भारत में शुरू हुई CNAP सर्विस: अब हर कॉल पर दिखेगा कॉल करने वाले का असली नाम
बाबूलाल मरांडी के साथ दिखा CCTV फुटेज, कांग्रेस नेता बोले, कोई लेनदेन नहीं हुआ
रांची से निकलता है पत्रकारिता में सफलता का रास्ता, राष्ट्रीय संस्थानों तक पहुंचती झारखंड की कलम
Jharkhand Waterfalls: झारखंड के प्रमुख वाटरफॉल, नाम, स्थान और पूरी जानकारी
अवेंजर वॉरियर्स को हराकर डिवाइन स्ट्राइकर्स ने जीता रोमांचक फाइनल
Giridih News : नकली विदेशी शराब तैयार करने की फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में नकली शराब जब्त, तीन गिरफ्तार
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी फिर गिरफ्तार, हिरासत से पहले मारपीट के आरोप
सेक्रेड हार्ट स्कूल में लोकतंत्र की जीवंत तस्वीर, तृतीय यूथ पार्लियामेंट का सफल आयोजन
पीरटांड के पाण्डेयडीह में आपस में टकराई तीन गाड़ियां, एक महिला की मौत
भालूबासा में 21 वर्षीय युवक ने नशे से परेशान होकर की आत्महत्या, परिवार में मातम
WhatsApp ने नए फीचर्स किए लॉन्च, मिस्ड कॉल मैसेज से AI स्टेटस तक बड़ा अपडेट
डालमिया भारत ग्रुप ने मनाया सेवा दिवस, सतत विकास और समाज सेवा पर रहा फोकस