Hazaribagh News: झूलजुल पहाड़ी बदहाल, ग्रामीणों ने चलाया सफाई अभियान
भारी मात्रा में प्लास्टिक और शराब की टूटी बोतलें इकट्ठी की गईं
आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ समय पहले यहां पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगाते हुए पूरे क्षेत्र को लाल पट्टी लगाकर चिन्हित किया था।
हजारीबाग: जिले का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल झूलजुल पहाड़ी, जिसे सीतागढ़ पहाड़ी भी कहा जाता है, इन दिनों गंदगी और असामाजिक गतिविधियों की वजह से बदहाल हो गया है। कन्हरी हिल के बाद दूसरा प्रमुख पर्यटन स्थल मानी जाने वाली इस पहाड़ी पर बारिश के मौसम में प्राकृतिक सौंदर्य देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। लेकिन हाल के दिनों में यहां फैली गंदगी और शराबबाजी ने स्थिति को चिंताजनक बना दिया है।

रविवार को स्थानीय ग्रामीणों और वसुधा कल्याण संस्था ने संयुक्त रूप से सफाई अभियान चलाया। इस दौरान भारी मात्रा में प्लास्टिक कचरा और शराब की टूटी बोतलें इकट्ठी की गईं। बाद में हुई बैठक में ग्रामीणों ने एक समिति का गठन किया, जो अब पहाड़ी की देखरेख करेगी। साथ ही तय किया गया कि एक निर्धारित जगह पर पार्किंग की सुविधा होगी और नशाखोरी करने वालों पर सख्त जुर्माना लगाया जाएगा।
ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से यहां नियमित पेट्रोलिंग की मांग भी की है, ताकि पर्यटन स्थल की सुंदरता और सुरक्षा बनी रहे।
