Hazaribagh News: फाइलेरिया रोग हेतु निःशुल्क दवा वितरण शिविर का हुआ आयोजन
फाइलेरिया रोग से बचाव और उपचार के लिए जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है : हर्ष अजमेरा
शिविर का उद्देश्य आमजन को फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के उपाय, समय पर उपचार और रोग की संपूर्ण जानकारी प्रदान किया गया।
हजारीबाग: एच.ज़ेड.बी. आरोग्यम सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, एस.बी.एम.सी.एच. हजारीबाग के सहयोग से हाथी पैर (फाइलेरिया) बीमारी की रोकथाम और उपचार हेतु निःशुल्क दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर का उद्देश्य आमजन को फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के उपाय, समय पर उपचार और रोग की संपूर्ण जानकारी प्रदान किया गया। फाइलेरिया एक संक्रामक रोग है, जो संक्रमित मच्छरों के माध्यम से फैलता है। यह बीमारी धीरे-धीरे शरीर के अंगों को प्रभावित करती है और समय पर इलाज न कराने पर असाध्य हो जाती है। प्रारंभिक अवस्था में उचित दवा और परामर्श लेने से यह पूरी तरह ठीक किया जा सकता है। इसलिए इस रोग से बचाव के लिए जनजागरूकता और दवा का समय पर सेवन बेहद आवश्यक है।

