Hazaribagh News: पूर्व सदर प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने बिहार के नवादा में राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा में हुए शामिल
राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा को बिहार की जनता के लिए नई ऊर्जा और उम्मीद है- मुन्ना सिंह
उन्होंने कहा यह यात्रा सिर्फ़ राजनीतिक आंदोलन नहीं, बल्कि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा की ऐतिहासिक लड़ाई है।
हजारीबाग: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा संचालित वोट अधिकार यात्रा मंगलवार को नवादा पहुँची। लोकतंत्र को बचाने और जनता के अधिकारों को सशक्त करने के इस आंदोलन में झारखंड से भी बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। झारखंड से आए नेताओं में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, मंत्री दीपिका पांडे सिंह, विधायक दल के उपनेता राजेश कच्छप, सिमडेगा विधायक नमन विक्सल कोंगाडी, मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बालमुचू, वरिष्ठ नेता राजेश ठाकुर, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विनय उरांव, हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक, वरिष्ठ नेता रविंद्र सिंह समेत अनेक बड़े चेहरे शामिल रहे।

