Hazaribagh news: अफीम के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के पांच तस्कर गिरफ्तार, एक लाख कैश बरामद
जागेश्वर दांगी से अफीम लेकर जा रहा था

अफीम उत्तर प्रदेश से आए अतीक अली, मो अफनान और सनर को सप्लाई करना था। एसडीपीओ पवन ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों की निशानदेही पर यूपी से आए अफीम तस्करों को कार सहित चौपारण से गिरफ्तार कर लिया गया
हजारीबाग: अंतरराज्यीय अफीम तस्कर गिरोह के पांच सदस्यों को हजारीबाग पुलिस ने एक लाख कैश के साथ गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार आरोपितों में केरेडारी थाना क्षेत्र के बिलारी हवाई गांव के बैजनाथ महतो, चतरा सिमरिया के इचाक खुर्द निवासी जागेश्वर डांगी , उत्तर प्रदेश के सजहापुर के अलालागंज निवासी अतीक अली , काट थाना क्षेत्र के काट गांव निवासी मोहम्मद अफनान और सनर शामिल हैं। पकड़े गए आरोपितों के पास से एक लाख कैश, 700 ग्राम अफीम, एक कार, एक मोटरसाइकिल और चार मोबाइल जब्त किया गया है।

पूछताछ करने पर उसने पुलिस को जानकारी दी कि वह चतरा के सिमरिया के इचाक खुर्द के जागेश्वर दांगी से अफीम लेकर जा रहा था।
अफीम उत्तर प्रदेश से आए अतीक अली, मो अफनान और सनर को सप्लाई करना था। एसडीपीओ पवन ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों की निशानदेही पर यूपी से आए अफीम तस्करों को कार सहित चौपारण से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में अपना नाम और पता की जानकारी दी। इनमें अतीक अली, मो अफनान और सनर शामिल हैं। छापेमारी दल में शामिल पदाधिकारी बड़कागांव एसडीपीओ पवन कुमार, केरेडारी थाना प्रभारी विवेक कुमार, केरेडारी के सब इंस्पेक्टर अनूप कुमार समेत सशत्र बल शामिल थे।