Hazaribagh News: ब्लू वेल्स स्कूल में फाईलेरिया रोधी दवा खिलाया गया
फाईलेरिया मुक्त भारत अभियान 10 से 25 अगस्त तक
शेष बच्चे आज विद्यालय में अनुपस्थित रहने के कारण दवा खाने से वंचित रहे जिन्हे अगले दिन खिलाने की बात कही गयी।
हजारीबाग: ब्लू वेल्स स्कूल,मण्डई,वार्ड-एक (हजारीबाग) में आज एमडीए-आईडीए-2025 अभियान के अन्तर्गत फाईलेरिया रोधी दवा का सेवन बच्चों को मेडिकल टीम से आयी सहिया संजु देवी, सहयोगी पूजा शर्मा,संगिता देवी,जयन्ती देवी की देख-रेख में बच्चों की लम्बाई चार्ट अनुशार देखकर यथा 90-120 Cm के लिए एक टैबलेट,120-140 Cm के लिए दो टैबलेट,140-158 Cm लम्बाई तक वाला को तीन टैबलेट,159 cm से अधिक लम्बाई वाला व्यक्ति के लिए चार टैबलेट के साथ (Mectizan- 3 mg,Albendazole tablets-400 mg, Diethy lcarbamazine citrate tablets-100mg) की खुराक खिलाई गयी। शेष बच्चे आज विद्यालय में अनुपस्थित रहने के कारण दवा खाने से वंचित रहे जिन्हे अगले दिन खिलाने की बात कही गयी।

बच्चों को दवा खिलाने में निरंजन कुमार, साहिस्ता परवीण, नाजिया, परवीण, नाईमा नाज, ममता कुमारी, प्रिति कुमारी, प्रियंका राणा, तंजिला परवीण,मुस्कान परवीण एवं अन्य साथ ही अभिभावकों का भी सहयोग रहा।प्राचार्या सबिता लाल स्वयं कोभी दवा का सेवन कर शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं बच्चों को उत्साहवर्धन की।साथ ही सभी का सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए प्रशंसा की।
