Hazaribagh News: 108 एंबुलेंस सेवा के कर्मचारीयों की हड़ताल जारी, मरीजों की बढ़ रही परेशानी
बरही अनुमंडलीय अस्पताल में तीन 108 एंबुलेंस हैं, सभी हैं ठप्प
.jpg)
गुरुवार को अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ प्रकाश ज्ञानी ने बताया कि 108 एंबुलेंस के कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के बाद मरीजो को काफी दिक्कत हो रही है, अस्पताल में एक एंबुलेंस है, उसी से इमरजेंसी पेशेंट को सुविधा दी जा रही है.
हजारीबाग: झारखंड में 108 एंबुलेंस सेवा पिछले रविवार से पूरी तरह से ठप हो गई है. जिससे बरही अनुमंडलीय अस्पताल में संचालित तीन 108 एंबुलेंस का परिचालन पूरी तरह से बंद हो गया है. एंबुलेंस सेवा ठप होने से मरीजो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मरीज अस्पताल पहुंचने के लिए लगातार 108 नंबर पर संपर्क कर रहे हैं, लेकिन उनका कोई रिस्पांस नहीं मिल पा रहा है. कई बार फोन भी नहीं उठ रहा है. बरही अनुमंडलीय अस्पताल में तीन 108 एंबुलेंस है, जो चंपाडीह, बरसोत और रसोईया धमना में कार्यरत है, जिसे फोन करने के बाद तुरंत मरीजो को सुविधा उपलब्ध हो जाता था.
