Hazaribag News: छवनिया के सदर ने हजारीबाग उपायुक्त व उप विकास आयुक्त से किया मुलाकात, रोड ढलाई को लेकर दिया आवेदन
On
बड़कागांव: बड़कागांव प्रखंड के सिरमा पंचायत अंतर्गत छवनिया गांव के सदर मोहम्मद अफवान ने उपायुक्त व उप विकास आयुक्त से किया मुलाकात और कहा छवनिया से बूढ़वा महादेव जाने वाली मार्ग में कहीं-कहीं गड्ढा हो जाने के कारण जल जमाव के स्थिति हमेशा बनी रहती है। जिसके चलते हमेशा रोड में पानी भरा रहता है। उसी को लेकर हजारीबाग के उपायुक्त से और उपविकास आयुक्त से मुलाकात करके रोड की ढलाई करने के लिए एक लिखित आवेदन दिया हैं। जिसमें छवनिया के पूल के दोनों साइड में ढलाई करने के लिए आवेदन दिया हैं।

Edited By: Samridh Jharkhand
