ब्रह्मर्षि समाज होली मिलन समारोह 9 मार्च को आयोजित की जाएगी
होली मिलन समारोह में मशहूर गायक मनिता श्री मचाएगी की धमाल
संस्था के प्रवक्ता डॉ आनंद कुमार शाही ने बताया कि इस बार होने वाली होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा जिसमें मशहूर गायक मनिता श्री अपने पूरे टिम के साथ होली संगीत का कार्यक्रम कर सभी लोगों का उत्साह बढ़ाएंगी।
हजारीबाग: स्वामी सहजानंद सेवा संस्थान की बैठक हजारीबाग के डीभीषी चौक स्थित होटल प्रवेश रिसॉर्ट & बैंक्वेट हाल में किया गया जिसमें ब्रह्मर्षि समाज हजारीबाग के द्वारा होली मिलन समारोह 9 मार्च दिन रविवार को मानने का निर्णय लिया गया। होली मिलन समारोह के संयोजक कन्हैया कुमार को बनाया गया है। संस्थापक अध्यक्ष मुकेश सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह होगा। संस्था के प्रवक्ता डॉ आनंद कुमार शाही ने बताया कि इस बार होने वाली होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा जिसमें मशहूर गायक मनिता श्री अपने पूरे टिम के साथ होली संगीत का कार्यक्रम कर सभी लोगों का उत्साह बढ़ाएंगी। संस्था के सचिव कन्हैया शर्मा ने सभी हजारीबाग जिले के ब्रह्मर्षि भाइयों से अपील किया है कि इस सामाजिक होली मिलन समारोह में शामिल होकर सामाजिक एकजुटता का परिचय दे। आज के इस बैठक में ब्रह्मर्षि समाज के अर्जुन सिंह, कौशल किशोर सिंह, कन्हैया शर्मा, मुकेश सिंह, प्रकाश शर्मा, डॉ आनन्द कुमार शाही, हिटलर शाही, दिनेश्वर सिंह, अरुण सिंह, बलराम सिंह, अजय शर्मा, प्रफुल सिंह, ब्रजकिशोर सिंह उपस्थित हुए।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
