हजारीबाग और रामगढ़ में अवैध कोयला कारोबार पर असलम का साम्राज्य
आधा दर्जन से अधिक ट्रैक्टरों के माध्यम से कोयले की तस्करी की जाती है

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, असलम का प्रभाव इतना है कि पुलिस और वन विभाग में उसके खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हैं लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। अवैध कोयला तस्करों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि वे कानूनी एजेंसियों पर हमला करने से भी नहीं हिचकते। पिछले वर्ष रामगढ़ के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के काकली मोड़ के समीप, हजारीबाग डीआईजी की टीम पर कोयला तस्करों ने हमला किया और अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर छुड़ा ले गए। इस घटना से स्पष्ट होता है कि तस्करों के हौसले कितने बुलंद हैं और वे कानून का कोई खौफ नहीं मानते।
हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग और रामगढ़ जिलों में अवैध कोयला खनन और तस्करी का जाल फैलता जा रहा है जिसमें असलम नामक व्यक्ति का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है। रामगढ़ के मांडू निवासी असलम हजारीबाग में रहकर इस अवैध कारोबार का संचालन करता है तथा उसने हजारीबाग में एक मेडिकल दुकान भी खोल रखी है जो उसके अवैध गतिविधियों की आड़ मानी जाती है। असलम का अवैध कोयला कारोबार हजारीबाग के बड़कागांव, चरही, गिद्दी और रामगढ़ के मांडू क्षेत्रों में सक्रिय है। सूर्यास्त के बाद और रात के अंधेरे में आधा दर्जन से अधिक ट्रैक्टरों के माध्यम से कोयले की तस्करी की जाती है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक है कि प्रशासन और कानूनी एजेंसियां मिलकर असलम और उसके जैसे अन्य अवैध कोयला तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। साथ ही, स्थानीय समुदाय को भी जागरूक किया जाए ताकि वे इस अवैध गतिविधि के खिलाफ आवाज उठा सकें और अपने पर्यावरण और संसाधनों की रक्षा कर सकें।