Giridih News: स्व महेंद्र प्रसाद वर्मा ट्रस्ट ने बैठक कर पुण्य तिथि मानने का लिया निर्णय
मौके पर नरेश वर्मा, प्रदीप वर्मा, यमुना वर्मा, सुरेन्द्र वर्मा, छोटे लाल वर्मा, बालेश्वर मंडल, सुरेश वर्मा, ठाकुर पंडित, अरूण वर्मा, लखेन्द्र समेत अन्य मौजूद थे.
गांडेय/गिरिडीह: प्रखंड के बुद्धूडीह गांव के झारखंड ग्रामीण बैंक के छत के ऊपर हाल में रविवार को स्व महेंद्र प्रसाद वर्मा ट्रस्ट की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता आदर्श उच्च विद्यालय बुद्धूडीह के प्राचार्य रामप्रसाद मंडल ने की.

उन्होंने कहा कि वे हर समुदाय को साथ लेकर चलने कि क्षमता रखते थे उनके विचारों को भुलाया नहीं जा सकता है. उनकी निर्णय लेने कि कुशल क्षमता रखते थे वे अपने समाज के जिला अध्यक्ष भी थे. उनकी सादगी व विचारों को आज भी कमी खलती है.
इधर मौके पर उपस्थित पूर्व सांसद प्रतिनिधि संदीप वर्मा ने बताया कि वे भाजपा के वरिष्ठ नेता थे. वे हमारे क्षेत्र के लिए भाजपा के रीठ माने जाते थे. उनमें कुशल नेतृत्व कि क्षमता थी।उनके विचारों को लोग बड़े ध्यान से सुनते थे.
मौके पर नरेश वर्मा, प्रदीप वर्मा, यमुना वर्मा, सुरेन्द्र वर्मा, छोटे लाल वर्मा, बालेश्वर मंडल, सुरेश वर्मा, ठाकुर पंडित, अरूण वर्मा, लखेन्द्र समेत अन्य मौजूद थे.
