बाबा मंदिर परिसर में हाई मास्क लाइट बंद, श्रद्धालु अंधेरे में कर रहे दर्शन
स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने उठाई मरम्मत की मांग
झारखंड धाम के बाबा मंदिर परिसर में विवाह भवन के समीप लगी हाई मास्क लाइट खराब होने से अंधेरा छा गया है। श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को रात में असुविधा हो रही है। सांसद निधि से लगाई गई यह लाइट लंबे समय से खराब है। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से मरम्मत की मांग की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
गिरिडीह: जिले के विख्यात बाबा नगरी झारखंड धाम के विवाह भवन समीप लगे हाई मास्क लाइट से रोशनी पूरी तरह से बुझ गई है। यह लगाई गई मास्क लाइट से शाम ढलते ही आसपास क्षेत्र दूधिया रोशन से जगमग हो जाता था तथा रात्रि के समय में यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पूरी रोशनी मिलती थी खासकर बाबा मंदिर के बाहर बने इक्यावन फीट के बने बजरंग बली मंदिर के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को सबसे अच्छी लाभ मिलता था और कई महीने तक लोगो ने इसका लाभ भी लिया मिल।

रहे रोशनी से विषैले जीवो का भय नहीं होता था और निर्भीक होकर लोग घूमते फिरते थे यह लाइट पिछले विधानसभा के पहले सांसद मद से लगाई गई थी। लोगो को उम्मीद जागी कि इससे हमेशा लाभ मिलता रहेगा बता दें कि दो बार से निर्वाचित यहां के माननीय वर्तमान सांसद अन पूर्णा देवी के नाम से विकास के एक मात्र विकास कार्य किए गए वह भी अब मिटने के कगार पर खड़े है। खराब हुई लाइट को लेकर कई बार संबंधित विभाग से शिकायत की गई लेकिन कोई प्रकार से अभी तक सकारात्मक कार्य नहीं हो सकी। इधर मुखिया आशुतोष कुशवाहा, पंचायत समिति सदस्य राजेश वर्मा, दिलीप पांडेय, सुभाष पंडा, मुखिया पति लक्ष्मण महतो, रणजीत मंडल, मुखिया विकास मंडल आदि लोगो ने अविलंब मास्क लाइट ठीक कराने की मांग की है
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
