Giridih News: बिस्तर पर सोई थी महिला, जहरीले सांप नें कांटा, मौत
By: Hritik Sinha
On
महिला की मौत से उनके परिजन शोकाकुल हैं तो उनके बच्चों का रो - रो कर बुरा हाल
गिरिडीह: जिले के डुमरी प्रखंड अंतर्गत खेचगड़ी गांव के खालर बस्ती में बीती रात सर्पदंस के कारण एक महिला की मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान 45 वर्षीय बेहरी देवी पति दासों किस्कू के रूप में की गयी.

परिजनों द्वारा स्थानीय तौर पर इलाज शुरू किया. परंतु हालत में कोई सुधार नहीं हुआ. जिसके बाद सुबह महिला को डुमरी रेफरल अस्पताल में लाया गया जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. इधर महिला की मौत से उनके परिजन शोकाकुल हैं तो उनके बच्चों का रो - रो कर बुरा हाल हो गया हैं.
इधर घटना की सूचना पर डुमरी पुलिस रेफरल अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया.
Edited By: Mohit Sinha
