तिसरी/ गिरिडीह: तिसरी के खिजुरी में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है दोनों ओर से भारी पथराव हुवा हैं, पथराव से दोनों ओर से लगभग आधा दर्जन लोग घायल हुवे है सुचना पाकर मौके पर तीसरी पुलिस पहुंच कर मामले को शांत करवाया
मिली जानकारी के अनुसार बता दें खिजरी में गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर हिंसक झड़प हुई। जिसमें दोनों और से खूब ईंट पत्थर चलाए गए इसमें महिला समेत 7 लोग घायल हो गए। घायलो में निर्मला देवी, मालती देवी, फुलिया देवी, प्रवीन विश्वकर्मा, श्यामलाल तुरी, धनिया देवी, सतीश विश्वकर्मा लोग शामिल हैं घटना के विरोध में नाराज लोगों ने तिसरी गिरिडीह मुख्यमार्ग को जाम कर दिया। सड़क जाम की खबर मिलने पर तिसरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तिसरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भेजवाया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद रोड जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर रोड जाम को हटाया। जिसके बाद गाड़ियों का परिचालन हो पाया.जमीन विवाद की यह घटना तिसरी प्रखंड अंतर्गत खीजूरी पंचायत के दूधपनियां मोड़ की है। इस घटना से दूधपनियां मोड़ के पास सुबह सुबहअफरा-तफरी का माहौल बन गया। बता दें कि घायलों में प्रवीण विश्वकर्मा और सतीश विश्वकर्मा के सर पर गंभीर चोट लगी है। वही दोनों पक्षों के लोगों ने तिसरी थाना में आवेदन देकर न्याय का मांग किया है इधर तिसरी पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।