Giridih News: नाबालिक के साथ दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर युवक को किया गिरफ्तार
10/25 अंकित करते हुए प्राथमिकी दर्ज
पीड़िता भागने का कई बार प्रयास की किन्तु उसे जान से मारने की धमकी दे कर वही रोका गया।
गिरिडीह: तिसरी के लोकाय नयनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 13 वर्षीय किशोरी ने गांव के ही एक युवक पर बलात्कार करने का आरोप लगाया। मामले की जानकारी मिलने के बाद चाइल्डलाइन की टीम पहुंची और आरोपी युवक के खिलाफ पीड़िता की मां से थाना में लिखित आवेदन दिलवाया। जिसके बाद पुलिस ने थाना में कांड संख्या 10/25 अंकित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर युवक को अपने हिरासत में ले लिया।

उन्होंने लिखा है कि बेटी के घर वापस पहुंचने पर जब वह अपने बेटी से पूछताक्ष की तो उनकी बेटी ने उन्हें बताया कि आरोपी युवक रात भर जंगल में उसके साथ दुष्कर्म करता था। वह भागने का भी कई बार प्रयास की किन्तु उसे जान से मारने की धमकी दे कर वही रोका गया।
बता दें कि घटना की जानकारी गिरीडीह चाइल्ड लाइन टीम के रंजीत कुमार साव एवं समानता शिक्षा केंद्र निदेशक सह बाल अधिकार कार्यकर्ता इंकज कुमार को प्राप्त होते ही वह पीड़ित परिवार से संपर्क में रहें और पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर प्राथमिक दर्ज कराने में मदद की।
