Giridih News: रोजगार के लिये पलायन को मजबूर हैं बिरनी के युवा
रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों या विदेश जाने को मजबूर युवा
गिरिडीह: बिरनी प्रखण्ड में रोजगार की स्थिति न होने के कारण युवाओं का पलायन एक बड़ी समस्या है. जिसमें हर वर्ष प्रखण्ड क्षेत्र के हजारों युवा रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों तथा विदेश जाने को मजबूर हैं. इसी संदर्भ में प्रखण्ड के सारंडा निवासी मो. समीम अंसारी( 22 वर्ष) पिता ताहिर अंसारी, तथा मो. नसीम अंसारी (21 वर्ष) शनिवार को बिरनी थाना पहुँचकर पासपोर्ट बनाने के लिए आवेदन दिया .

इस संदर्भ में ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया कि रोजगार की कमी की वजह से आज क्षेत्र के युवा पलायन करने को मजबूर हैं. सरकार को छोटे उद्योगों की स्थापना प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में स्थापित करना चाहिए. जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. तथा युवाओं का पलायन में कमीं आये
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
