Giridih News: असमाजिक तत्वों ने गांवा के आंगनबाड़ी केंद्र में की तोडफोड, बाल बाल बची सेविका
उक्त संबंध में जानकारी देते हुए आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका रूबी देवी ने कहा
गांवा/गिरिडीह: बुधवार की देर रात गांवा थाना क्षेत्र आंगनवाड़ी केंद्र गांवा बढ़ई टोला में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा खिड़की तोड़कर शराब के बोतलों के टुकड़े फेक दिया। उक्त संबंध में जानकारी देते हुए आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका रूबी देवी ने कहा कि हर दिन के भांति आज भी समय पर आंगनवाड़ी केंद्र गांवा पहुंचे तो देखे कि आंगनवाड़ी केंद्र के पीछे से कोई असमाजिक तत्व के द्वारा खिड़की को तोड़कर शराब के बोतलों के टुकड़े को फेक दिया उन्होंने कहा कि इस तरह के कृत्य से बच्चों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वही उन्हें चोट भी आ सकती थी इसलिए प्रशासन मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करे ताकि दुबारा कोई ऐसा कृत्य नहीं करे। मौके पर पोषण सखि पूजा विश्वकर्मा समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
