बी आर सी परिवार द्वारा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मोहसीन जी का भव्य विदाई समारोह का आयोजन
भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन -"शिक्षा ही समाज और देश को आगे बढ़ा सकता हैं": मोहसीन
विदाई समारोह में उपस्थित बी आर सी परिवार, शिक्षक ,अभिभावक, समेत कई अन्य लोगों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मोहसिन जी के विदाई समारोह में अपने-अपने उद्गार व्यक्त किया ।लोगों ने कहा कि इनका कार्यकाल काफी सराहनीय रहा ,उनके कार्यों की जितनी भी प्रशंसा की जाए ,वह कम ही होगा। उनका कार्यकाल सदैव यादगार बना रहेगा। कई वक्ताओं ने कहा कि मोहसिन सर की कार्य शैली सराहनीय रहा है, जिसका प्रतिफल है, कि आज यहां भव्य विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,जो सदैव यादगार बना रहेगा। कार्यक्रम में आकर्षण का केन्द्र डिस्कवरी पब्लिक स्कूल मिर्जागंज ,विद्यालय दुम्मा,तारा,समेत अन्य विद्यालयों द्वारा प्रस्तुत किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम था।
जमुआ: प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआर सी परिवार द्वारा जमुआ के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मोहसिन जी का भव्य विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर जमुआ प्रखंड के उप प्रमुख रबुल हसन रब्बानी ,प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष, जुनेद आलम, सच्चिदानंद सिंह,समेत कई अन्य मुख्य रूप से मौजूद थे। विदाई समारोह में उपस्थित बी आर सी परिवार, शिक्षक ,अभिभावक, समेत कई अन्य लोगों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मोहसिन जी के विदाई समारोह में अपने-अपने उद्गार व्यक्त किया ।लोगों ने कहा कि इनका कार्यकाल काफी सराहनीय रहा ,उनके कार्यों की जितनी भी प्रशंसा की जाए ,वह कम ही होगा।

इस मौके पर ग्रुप डांस, यूगल डांस, चल मुसाफिर चल, मां मैं आ गया, मिमीकी कॉमेडी ,मैया कहलय की ,आदिवासी नारी लोक नृत्य ,झूमर ,हम हैं गरीब, हास्य,परिहास, मैं पागल हूं,विदाई गीत आदि की प्रस्तुति सराहनीय रहा। कार्यक्रम में कई लोगो ने बी ई ई ओ साहब के प्रति उद्गार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बीपीओ छोटेलाल साहू, लेखा पाल उमाशंकर भदानी, सहायक बिट्टू कुमार, बीपीएम रवि कुमार, सीआर पी रंजीत कुमार साव, राज कुमार, जय किशोर, अनिल राय, जुनैद अलम, रामबीर मंडल,मनोज कुमार,सबिता मिश्रा, प्रवीण कुमार,तपेश जी, भागीरथ प्रसाद, दीपक कुमार,मिथलेश जी,बैजनाथ मंडल,नारायण दास, प्रयाग कुमार यादव, आदि अनेकों लोगो ने विदाई समारोह में भाग लिया।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
