अखड़ा व ग्रामीणों ने 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू कर नौकरी देने की मांग की
दुमका : दिसोम मरांग बुरु युग जाहेर अखड़ा और ग्रामीणों ने हेमंत सरकार के कैबिनेट से 1932 खतियान स्थानीय नीति पास होने के पावन अवसर में भुरकुंडा पंचायत के गोविंदपुर गांव के मैदान में नाच गान कर जश्न मनाया। अखड़ा और ग्रामीणों ने 1932 खतियान स्थानीय नीति पास होने पर हेमंत सरकार को धन्यवाद दिया। इस खुशी में पुरुष महिला बच्चे सभी परम्परिक पोशाक में मादर के थाप पर नाच गान किया।

जब तक ये सभी मांगें पूरी नहीं हो जाती हैं, तब तक अखड़ा और ग्रामीण अपना हक और अधिकार की लड़ाई जारी रखेंगे। इस मौके में सुनील टुडू, बेंजामिन टुडू, रमेश मुर्मू, बाबूराम सोरेन, सुहागिनी मुर्मू, किशोर टुडू, रमेश मुर्मू, शिरिल मुर्मू, सुनिराम किस्कु, मेरीला सोरेन, मीनू मुर्मू, बहापाकु टुडू, साहेब मरांडी, सलीम मरांडी, अनिल टुडू, सुनिराम किस्कु, पानसूरी मरांडी, नंदलाल रॉय, राजेश टुडू, शयमलाल मरांडी, सोम किस्कु, संजीत टुडू, राजेश टुडू आदि उपस्थित थे।
