धनबाद : निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज से बच्चा चोरी, बरामद, पुत्र की चाह में बेटी-मां ने किया अपराध
धनबाद : झारखंड के धनबाद स्थित शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के गायनी वार्ड मंगलवार को एक बच्चा चोरी कर लिया गया था। हालांकि 30 घंटे बाद उसे धनबाद के राजगंज से बरामद कर लिया गया था। पुत्र की चाह में एक मां-बेटी ने इस बच्चे को चोरी किया था।
पुलिस ने इस मामले में बच्चा चोरी करने वाली मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया। इनके साथ एक छोटी बच्ची भी थी। रिपोर्ट के अनुसार, पुत्र की लालसा में पहले बेटी ने बच्चे को चुराया और अस्पताल के वार्ड से बाहर आकर उसे अपनी मां को सौंप दिया।
बच्चे को बरामद करने के बाद उसकी स्वास्थ्य जांच करायी गयी जिसमें वह खरा पाया गया और उसके बाद उसे उसकी मां गुड़िया देवी को सौंप दिया गया। गुड़िया देवी भूली शक्ति मार्केट बी ब्लॉक की रहने वाली है और वह सरोज यादव की पत्नी है।
गुड़िया देवी ने मंगलवार की दोपहर अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया और उसके महत 40 मिनट बाद वह चोरी हो गया। बच्चे को पुलिस ने राजगंज के बरवाडीह टाली बंगला हरि मंदिर निवासी तनु महतो के घर से बरामद किया।
पुलिस ने इस मामले में मुक्तेश्वर महतो की बेटी काजल देवी और उसकी मां तेजिया देवी को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुक्तेश्वर के छोटे भाई की बेटी से भी इस मामले में पूछताछ कर रही है।
बच्चा चोरी होने के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और एक नर्स को घेर कर उस पर आरोप लगाया। पुलिस ने उस नर्स को पूछताछ के लिए थाना ले गयी। आरोप के बाद सभी नर्साें ने कार्य बहिष्कार कर दिया। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन के हस्तक्षेप व विभिन्न पक्षों से बातचीत के बाद वे काम पर लौटीं। नर्स को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।