धनबाद पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्रों का SJAS सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन
शिविर के माध्यम से रक्तदान के महत्व को समझने की लोगों से अपील
By: Subodh Kumar
On

रक्तदान शिविर का आयोजन समाज सेवा के उद्देश्यों के साथ किया गया था, ताकि जरूरतमंद मरीजों की सहायता की जा सके. SJAS ब्लड सेंटर के प्रशासक सुदीप पांडे ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह रक्तदान उन मरीजों के लिए महत्वपूर्ण है जिन्हें इसकी तत्काल आवश्यकता हो सकती है.
धनबाद: SJAS सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में धनबाद पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्र संघ द्वारा पहला रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. इस शिविर में कई छात्रों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया, जिसमें रंजीत कौर, प्रतीक अग्रवाल, ऋषभ गुटगुटिया, आदित्य अग्रवाल समेत अन्य धनबाद पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्र शामिल थे.

Edited By: Subodh Kumar