Deoghar News: मोहनपुर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ने मनाया स्थापना दिवस
छात्राओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर बांधा समा
आयोजित सांस्कृतिक व विभिन्न कार्यक्रम में छात्राओं के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर भी प्रस्तुत किए गए. विद्यालय के बच्चों द्वारा गीत नेतृत्व प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया.
मधुपुर/मोहनपुर: कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में सोमवार को विद्यालय का स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक व विभिन्न कार्यक्रम में छात्राओं के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर भी प्रस्तुत किए गए. विद्यालय के बच्चों द्वारा गीत नेतृत्व प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया.
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी छात्राओं को संबोधित करते हुए वार्डन स्वाति सिंह ने विद्यालय से संबंधित अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस व्यस्क लड़कियों की शिक्षा में एक बड़ी चुनौती थी. लड़कियों की आज सुरक्षा एवं माता-पिता में उसको लेकर भय को खत्म करना और उन छात्रों को वापस लाना से विद्यालय जाना छोड़ चुकी थी. लिहाजा भारत सरकार द्वारा समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों को विद्यालय से बाहर बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की स्थापना की गई थी.
आवासीय बालिका विद्यालय में बच्चियों के लिए बेहतर सुविधा व संधान मुहैया प्रदान की जा रही है. आगे उन्होंने कहा कि गुरु शिष्य परंपरा का सम्मान ही विद्यालय की पहचान है और विद्यालय की सभी बच्ची मेहनती और लगनशील है यही वजह है कि पिछले 5 वर्षों से विद्यालय का परिणाम शत- प्रतिशत रहा है.