जनता के आइने में उतरना निशिकांत के लिए चुनौतीपूर्ण
On
तीसरी बार बने हैं गोड्डा सांसद
समृद्ध झारखंड टीम
महागठबंधन की चुनौती को 1,84,000 वोट के बड़े अंतर से मात देकर तीसरी बार सांसद बने निशिकांत दूबे के लिए इस बार जनता के आइने में उतरना टेड़ी खीर साबित होगी, क्यों कि इस बार बात बोलने की नही है, बल्कि बोली गई बातो को जमीन पर उतारने की चुनौती होगी। पिछले कार्यकाल में लायी अपनी ही योजनाओं को पूरा कराने का इनपर भारी दवाब होगा।
महागठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप यादव अपने पूरे चुनावी अभियान में महज जातिगत समीकरण पर उलझकर रह गये, वहीं एनडीए प्रत्याशी निशिकांत दूबे ने अपने किये कार्यों को जनता के बीच रखे व शहरी वोटरों ने इसे स्वीकारा भी, ग्रामीण क्षेत्रों में भी केंद्र- सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ मिला। खास बात यह रही, कि इस बार महिलाएं भी घर के बाहर निकलीं व मोदी पर विश्वास जताया। ऐसे में इसका सीधा लाभ निशिकांत दूबे को मिला। इसके चलते प्रदीप यादव अपने विधानसभा को भी नहीं बचा पाए। देवघर विधानसभा ने फिर से एक बार जीत में बड़ी भूमिका निभाई। पेयजल समस्या देवघर के शहरी क्षेत्र सहित इस लोकसभा की सर्वाधिक बड़ी समस्या मानी जाती है। 34 वर्षों से लंबित पुनासी योजना को चालू कराने का श्रेय भी भाजपा को मिला। इसे अपनी प्राथमिकता में शामिल कर उसके प्रति अपनी गंभीरता को सांसद दूबे ने स्पष्ट भी कर दिया।
[URIS id=9499]
जानकारों की माने तो स्पीलवे का काम 50 प्रतिशत तक पूरा हुआ है, अगले कुछ महीनों में बाकी काम पूरा होने की उम्मीदें हैं। संसदीय क्षेत्र की अन्य बड़ी योजनाओं में इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अडानी पावर प्लांट, प्लास्टिक पार्क, सैनिक विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, कृषि महाविद्यालय, एम्स, विभिन्न रेल लाइन, सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क इत्यादि महत्वपूर्ण योजनाएं, जिसे इस कार्यकाल में पूरा करने का सांसद निशिकांत दूबे पर भारी दबाव होगा। हालांकि एम्स में इस बार मेडिकल की पढ़ाई चालू होले की उम्मीद है, इसके लिए कक्षा की व्यवस्था पंचायत प्रशिक्षण केंद्र में प्रशासन द्वारा की जा चुकी है। सांसद के अनुसार सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क युवाओं के लिए नए अवसर पैदा करेगा, जिसका उद्घाटन फरवरी में ही हो गया है। प्लास्टिक पार्क को भी वो जल्द ही चालू करवाना चाहेंगे, जिसके लिए देवीपुर में जमीन अधिगृहित कर लिया गया है, जो एम्स के बगल में ही होगा। यह देश का पाँचवाँ सबसे बड़ा प्लास्टिक पार्क होगा। इसके बन जाने से प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से दस हजार लोग रोजगार पाएंगे। यह प्लास्टिक पार्क संताल के औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

https://samridhjharkhand.com/speaking-at-the-inauguration-of-haj-house-raghuvar-secularism-in-our-blood
Edited By: Samridh Jharkhand
