प्रेम संबंध के विवाद में युवक ने की खुदकुशी
साकची थाना क्षेत्र में युवक ने फंदे से लटककर दी जान
पूर्वी सिंहभूम के साकची में प्रेम संबंध के विवाद के बाद 23 वर्षीय युवक ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। पुलिस जांच में प्रेम संबंध का मामला सामने आया।
पूर्वी सिंहभूम: साकची थाना क्षेत्र के काशीडीह लाइन नंबर सात निवासी 23 वर्षीय करण राम ने रविवार की रात अपने कमरे में फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। वह मूल रूप से उत्तराखंड के नैनीताल निवासी रामकिशन राम का पुत्र था और लंबे समय से काशीडीह निवासी दीपू के घर में किराए पर रह रहा था।
जानकारी के अनुसार, करण का अपना कोई सगा संबंधी नहीं था। उसका एक 14 वर्षीय किशोरी से प्रेम संबंध था। आशंका जताई जा रही है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसी कारण उसने रविवार देर रात खुदकुशी कर ली
सोमवार सुबह जब मकान मालिक ने करण के कमरे का दरवाजा बंद देखा तो उन्होंने कई बार आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। संदेह होने पर उन्होंने इसकी जानकारी साकची थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो करण राम का शव फंदे से झूलता मिला।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ में मृतक के प्रेम संबंध की जानकारी मिली है। पूरे मामले की जांच पड़ताल जा रही है।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
