पश्चिमी सिंहभूम: त्यागे गए नवजात को दंपती ने लिया गोद
निर्दयी मां ने छोड़ा नवजात, रमेश और सुजाता बने फरिश्ते
पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा प्रखंड में मानवता की मिसाल देखने को मिली। शनिवार की सुबह गर्ल्स स्कूल के पीछे मछुआ टोली के पास झाड़ियों में एक नवजात शिशु रोता-बिलखता मिला। स्थानीय लोगों ने बच्चे को बचाया और मोहल्ले के रमेश भुइयां व उनकी पत्नी सुजाता भुइयां ने उसे गोद लेकर उसके पालन-पोषण की जिम्मेदारी उठाने का निर्णय लिया। बताया जा रहा है कि किसी महिला ने शुक्रवार देर रात नवजात को झाड़ियों में फेंक दिया था। घटना की सूचना प्रशासन को दे दी गई है और बच्चे को त्यागने वाली महिला की तलाश जारी है।
पश्चिमी सिंहभूम: पश्चिमी सिंहभूम जिला के गोइलकेरा प्रखंड क्षेत्र से शनिवार की सुबह गर्ल्स स्कूल के पीछे मछुआ टोली के पास झाड़ियों में एक नवजात शिशु रोता-बिलखता मिला। स्थानीय लोगों ने बताया कि किसी कलयुगी मां ने अपने ही मासूम को बरगद के पेड़ के नीचे झाड़ियों में फेंक दिया था।

स्थानीय लोगों के अनुसार, नवजात को किसी ने शुक्रवार देर रात झाड़ियों में छोड़ दिया था। फिलहाल बच्चे की देखभाल रमेश भुइयां के परिवार की ओर से की जा रही है। घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दे दी गई है, वहीं बच्चे को लावारिस हालत में छोड़ने वाली महिला का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
