चाईबासा: बिना कक्षा संचालन के ली जा रही है प्रोजेक्ट रेल परीक्षा
शिक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है झारखंड सरकार
पिछले वित्तीय वर्ष में यदि शनिवार को अवकाश रहती थी तो प्रारंभिक विद्यालयों में किसी दूसरे दिन परीक्षा नही ली जाती थी. जबकि उच्च विद्यालयों में शनिवार की जगह शुक्रवार या सोमवार को रेल की परीक्षा ली जाती थी. नए सेशन में प्रारंभिक विद्यालयों में भी शनिवार छुट्टी होने पर अन्य दिन परीक्षा ली जा रही है.
चाईबासा: प्रारंभिक और उच्च विद्यालयों में सप्ताह में एक दिन शनिवार को प्रोजेक्ट रेल की परीक्षा ली जाती है. पिछले वित्तीय वर्ष में यदि शनिवार को अवकाश रहती थी तो प्रारंभिक विद्यालयों में किसी दूसरे दिन परीक्षा नही ली जाती थी. जबकि उच्च विद्यालयों में शनिवार की जगह शुक्रवार या सोमवार को रेल की परीक्षा ली जाती थी. नए सेशन में प्रारंभिक विद्यालयों में भी शनिवार छुट्टी होने पर अन्य दिन परीक्षा ली जा रही है. विगत शनिवार 14 सितंबर को करमा पर्व के अवकाश होने के कारण 13 सितंबर शुक्रवार को रेल की परीक्षा ली गई. इधर 14 सितंबर से 18सितंबर तक स्कूलों में अवकाश रही. 14को करमा, 15 को रविवार, 16 को ईद मिलादुन्नबी,17 को विश्वकर्मा और 18 को जोमनामा की छुट्टी रही. 19 सितंबर गुरुवार को स्कूल खुलते ही फिर साप्ताहिक रेल परीक्षा ली गई.

