Chaibasa News: नक्सलियों के खिलाफ सर्चिंग अभियान में दो SLR राइफल बरामद
जंगल में जमीन में दबा कर रखे गए थे राइफल

कराईकेला थानान्तर्गत लादुराडीह एवं सुरूगाड़ा के जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में हथियारों को छुपाकर रख गया था, जिसे त्वरित कार्रवाई करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान), चाईबासा के नेतृत्व में सीआरपीएफ के साथ एक संयुक्त अभियान में बरामद किया गया.
चाईबासा: प्रतिबंधित भाकपा (माओ) नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, चमन, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है, जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा, झारखण्ड जगुआर एवं सीआरपीएफ की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है.

इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान), चाईबासा के नेतृत्व में सीआरपीएफ के साथ एक संयुक्त अभियान दल का गठन करते हुए उक्त जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में सर्च अभियान प्रारंभ किया गया. संयुक्त अभियान दल द्वारा अग्रतर सर्च अभियान के दौरान आज (19 अक्टूबर) कराईकेला थानान्तर्गत लादुराडीह एवं सुरूगाड़ा के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र से 02 एसएलआर रायफल बरामद किया गया, जिसे विधिवत् जप्त किया गया.