Chaibasa News: डालसा ने किया ‘विधान से समाधान’ कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम में दी गयी कानूनी प्रावधानों और योजनाओं से जुड़ी जानकारी
.jpg)
महिलाओ के विरुद्ध अपराधों पर विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय महिला आयोग गंभीर.
चाईबासा: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, झालसा, रांची एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के संयुक्त तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के द्वारा तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चाईबासा मो.शाकिर के मार्गदर्शन में सदर प्रखण्ड मुख्यालय के सभागार में विधान से समाधान के तहत विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके तहत महिलाओं की सुरक्षा को कानून प्रावधानों और योजनाओं से जुड़ी जानकारी प्रदान की गई.

उन्होने महिलाओं को टेली-लॉ के बारे में भी जानकारी प्रदान की. अधिवक्ता ऋचा सिन्हा ने महिला कल्याण विभाग की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी. इस कार्यक्रम में एलएडीसी के उप प्रमुख सुरेंद्र प्रसाद दास ने भी महिलाओं के उत्थान और विकास के लिए कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए प्रावधानों के बारे में विस्तार से बताया. इस मौके पर कई विभागों के प्रमुख भी उपस्थित थे.