झारखंड में कोरोना से पहली मौत बोकारो में, डीसी ने की पुष्टि
बोकारो : झारखंड में कोरोना से पहली मौत बोकारो में हुई है. न्यूज एजेंसी एएनआइ ने बोकारो के डीसी मुकेश कुमार के हवाले से खबर दी है कि आज सुबह बोकारो के कोरोना के एक मरीज की मौत हो गयी. मरने वाले शख्स की उम्र 75 साल थी. इलाज के दौरान बीजीएच में उस शख्स की मौत हुई. मरने वाला शख्स बोकारो के गोमिया का रहने वाला था. इस मामले के बाद उसके गांव आज एक मेडिकल टीम गयी है जो संपर्क में आए लोगों की जांच करेगी.

मालूम हो कि कल देर शाम ही झारखंड में कोरोना के नौ नए मरीज चिह्नित किए गए, इनमें पांच रांची के हिंदपीढी के व चार बोकारो के हैं.
This is the first death due to Coronavirus in the state of Jharkhand. https://t.co/F9Tyc8FxBf
— ANI (@ANI) April 9, 2020
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस बीच कहा है कि हालात चुनौतीपूर्ण हैं, लेकिन बेकाबू नहीं हैं. उन्होंने कहा कि पूरे देश में चुनौती हैं और झारखंड इस मामले में अभी राष्ट्रीय आंकड़ों से पीछे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना पीड़ितों के संपर्क में जो लोग आए उनके चिह्नित कर उनके सैंपल की जांच व अन्य कार्रवाई सख्ती से किए जाने की जरूरत है.
