बीएसएल में गैस सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
89 अधिकारियों, कर्मचारियों एवं संविदा कर्मियों ने लिया भाग
बोकारो इस्पात संयंत्र में गैस सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, 89 अधिकारियों व कर्मियों ने लिया भाग।
बोकारो : बोकारो इस्पात संयंत्र में सुरक्षा को और सुदृढ़ बनाने तथा सुरक्षा सर्वप्रथम की मूल भावना को कार्यस्थल की संस्कृति में प्रभावी रूप से स्थापित करने के उद्देश्य से लगातार विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के मेन ऑडिटोरियम में दिनांक 12 दिसंबर 2025 को गैस सुरक्षा पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सत्र की शुरुआत में सुरक्षा विभाग के सहायक महाप्रबंधक सुखदेव महतो ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा गैस सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी के साथ कार्यक्रम की आवश्यकता एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला एवं सुरक्षा शपथ दिलाई। तत्पश्चात ऊर्जा प्रबंधन विभाग के सहायक महाप्रबंधक विनीत तिर्की ने एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से स्टील प्लांट में गैस के सुरक्षित उपयोग के महत्व के बारे में बताया एवं सभी प्रतिभागियों को गैस सुरक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने सभी प्रतिभागियों से इस कार्यक्रम से अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की।
